हैमर्स और निंजास टीमों की अगर तुलना की जाए तो हैमर्स की टीम का पलड़ा भारी है। हैमर्स ने लीग में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और वह यहां भी अपना विजयी अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। दूसरी ओर निंजास की टीम को पांच मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा। निंजास की टीम लीग चरण में छह अंक लेकर छह टीमों के इस टूर्नामेंट के अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही।