1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की हिमा दास ने एक हफ्ते के अंदर जीता दूसरा गोल्ड मेडल, 23.97 सेकंड में पूरी की रेस

हिमा दास के अलावा अनस ने भी गोल्ड मेडल जीता है। विस्मया को रजत पदक मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hima Das

नई दिल्ली। पोलैंड में चल रहे कुटनो एथलेटिक्स मीट में भारत का डंका एक बार फिर बजा है। दरअसल, भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। पिछले एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा मौका है, जब हिमा दास ने गोल्ड मेडल जीता है। हिमा ने यह दौड़ 23.97 सेकंड में जीती। इसी स्पर्धा में भारत की वीके विस्मया को रजत पदक मिला। विस्मया ने रेस को पूरा करने में 24.06 सेकंड लिया। हिमा ने एक सप्ताह में दूसरी बार 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान अपने नाम किया। वे 4 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में भी स्वर्ण जीती थीं।

भारतीय धावक हिमा दास को यूनीसेफ इंडिया ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी, बनाया अपना यूथ एंबेसेडर

हिमा दास पिछले कुछ महीनों से पीठ की समस्या से जूझ रही हैं, लेकिन उन्होंने 23.77 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक हासिल किया है, जबकि वीके विस्मया ने 24.06 में रजत हासिल किया।

हिमा दस ने सोना जीतने के बाद दिया बयान, रिले की जीत ने फाउल का गम किया कम

वहीं दूसरी तरफ पुरुषों में मोहम्मद अनस ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने अपनी दौड़ को 21.18 सेकंड में पूरी की। आपको बता दें कि मोहम्मद अनस के नाम पर नेशनल रिकॉर्ड भी है। एमपी जुबीर ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत और जितिन पाल ने कांस्य जीता। जुबीर ने 50.21 और जितिन ने 52.26 सेकंड का समय लिया। महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में भारत की पी सरिताबेन ने स्वर्ण, सोनिया बैस्या ने रजत और आर विद्या ने कांस्य पदक अपने नाम किया।