27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs GBR, Men’s Hockey: रेड कार्ड मिलने के बावजूद भारत ने ब्रिटेन को दिखाया दम, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज़ कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

India vs Great Britain, Hockey Quarter Final Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन की शुरुआत हो चुकी है। पुरुष हॉकी का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला ब्रिटेन और भारत के बीच खेला गया। यह मुक़ाबला चार क्वार्टर के बाद 1-1 की बराबरी पर रहा। लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन […]

3 min read
Google source verification

India vs Great Britain, Hockey Quarter Final Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 9वें दिन की शुरुआत हो चुकी है। पुरुष हॉकी का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला ब्रिटेन और भारत के बीच खेला गया। यह मुक़ाबला चार क्वार्टर के बाद 1-1 की बराबरी पर रहा। लेकिन पेनल्टी शूटआउट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत एक बार फिर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

पेनल्टी शूटआउट -
इंग्लैंड के लिए पहला पेनल्टी शूटआउट जेम्स अल्बेरी ने लिया उन्होंने श्रीजेश को छकाते हुए बेहतरीन गोल मारा। वहीं भारत के लिए पहला शूट कप्तान हरमनप्रीत ने लिया। हरमनप्रीत ने भी गोल डागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। इसके बाद ब्रिटेन के ज़ैकरी वालेस ने भी गोल दाग टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। भारत के लिए दूसरा शूट सुखजीत सिंह ने लिया और गोल दागते हुए 2-2 से बराबरी कर ली। ब्रिटेन के लिए तीसरा शूट विलियमसन कोर ने लिया और वे मिस कर गए। वहीं भारत के लिए ललित उपाध्याय ने गोल कर 3-2 से बढ़त बना ली। इसके बाद ब्रिटेन अपना चौथा शूट भी मिस कर गया। रोपर फिलिप ने शॉट लिया लेकिन श्रीजेश ने इस नाकाम कर दिया। वहीं भारत के लिए आखिरी शूट राजकुमार पल ने लिया और इसे भी गोल तक पहुंचा दिया और इसी के साथ भारत यह मैच जीत गया।

पहला क्वार्टर में नहीं हुआ एक भी गोल -
पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। दोनों टीमों ने भरपूर प्रयास किए लेकिन वे एक भी गोल नहीं कर सकीं। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कोई इसे गोल में नहीं बदल सका। इस दौरान भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने दमदार प्रदर्शन किया और ब्रिटेन के हर आक्रमण को रोकने में सफल रहे। भारत ने लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर सके।

भारत को मिला रेड कार्ड -
दूसरा क्वार्टर उतार चढ़ाव भरा रहा। शुरुआत में ही भारत को रेड कार्ड मिल गया। अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया जिस कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। रोहिदास की हॉकी स्टिक गलती से ब्रिटेन के खिलाड़ी के सिर में लगी। लेकिन रेफरी ने इसे जानबूझकर किया गया फ़ाउल माना और उन्हें रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया। पेरिस ओलंपिक में यह पहली बार था जब किसी खिलाड़ी को रेड कार्ड दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

हरमनप्रीत का गोल -
लेकिन रोहिदास के जाने से कोई टीम के हौसले को कोई फर्क नहीं पड़ा और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है। हरमनप्रीत ने 22वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। हरमनप्रीत ने बेहतरीन ड्रैग फ्लिक मारते हुए गोल दागा। उनका यह पेरिस ओलंपिक में सातवां गोल था। लेकिन भारतीय टीम इस गोल की खुशी ज्यादा देर नहीं माना पाया। दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से पहले ब्रिटेन ने पलटवार किया और स्कोर बराबर कर दिया। ब्रिटेन के लिए 27वें मिनट में ली मोर्टन ने गोल दागा।

श्रीजेश को पार नहीं लगा पाया ब्रिटेन -
तीसर क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। ब्रिटेन ने कई आक्रमण किए लेकिन पीआर श्रीजेश ने उनकी हर चाल नाकाम कर दी और दीवार की तरह खड़े रहे। इस क्वार्टर में भी एक भी गोल नहीं लगा। लेकिन इस क्वार्टर के अंत में सुमित गलती कर बैठे। जिसके चलते उन्हें ग्रीन कार्ड दिया गया।

गोल रहित रहा यह क्वार्टर -
भारत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत 9 खिलाड़ियों के साथ की। सुमित के बाहर होने से टीम पर काफी दवाब था। इस क्वार्टर में ब्रिटेन भारत पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दिया। ब्रिटेन ने कई अटैक किए लेकिन गोलकीपेर पीआर श्रीजेश ने सभी शॉट सेव किए और यह क्वार्टर भी गोल रहित गया।