
P.kashyap
जर्मनी। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप जर्मन ओपन के प्री क्वॉर्टर फाइनल के दौरान चोटिल हो गए। कश्यप प्री क्वॉर्टर फाइनल में कोरिया के आठवीं वरीयता प्राप्त सोन वान के खिलाफ ख्खेल रहे थे। मैच के दौरान जब कश्यप चोटिल हुए थे तब स्कोर 12- 21, 11-16 था। इस चोट के कारण उनकी ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा।
चोटिल होने के बाद कश्यप का इलाज डॉक्टर जॉनसन सोलोमन ने उनका उपचार किया जा रहा है। लेकिन फिलहाल उनकी चोट की गंभीरता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। डॉ. जॉनसन ने कहा कि हमने कश्यप के टेस्ट किए और उनकी रिर्पोट आने के बाद ही उनकी चोट के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
इस बीच 10वीं रैंकिंग वाले किदाम्बी श्रीकांत पुरुष एकल से बाहर हो गए जिन्होंने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस ने 18-21, 21-18, 21-18 से हराया। दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता पी वी सिंधू अब टूर्नामेंट में अकेली भारतीय चुनौती बची है जिसने कनाडा की मिशेले लि को 21-9, 21-17 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। वह अब चीन की चौथी वरीयता प्राप्त वांग शिजियान से खेलेगी।
Published on:
05 Mar 2016 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
