14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट ललित उपाध्याय ने इंटरनेशनल हॉकी से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक संदेश

भारत को दो बार ओलंपिक खेलों में मेडल दिलाने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने हॉकी के खेल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ललित ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया।

भारत

Siddharth Rai

Jun 23, 2025

ओलंपिक मेडलिस्ट ललित उपाध्याय का इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास (photo - X/@lalithockey)

Lalit Upadhyay Retirement: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने इंटरनेशनल हॉकी से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने करियर को अलविदा कहा।

ललित का भावनात्मक सफर

संन्यास का ऐलान करते हुए ललित ने लिखा, "मैं अंतरराष्ट्रीय हॉकी से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। यह यात्रा एक छोटे से गांव से शुरू हुई, जहां सीमित संसाधन थे, लेकिन सपने असीम थे। एक स्टिंग ऑपरेशन का सामना करने से लेकर ओलंपिक पोडियम पर खड़े होने तक, एक बार नहीं, बल्कि दो बार यह चुनौतियों, विकास और अविस्मरणीय गौरव से भरा रास्ता रहा है।" उन्होंने आगे लिखा, "26 साल बाद अपने शहर से ओलंपियन बनना कुछ ऐसा है, जिसे मैं हमेशा सम्मान और कृतज्ञता के साथ संजोए रखूंगा। मैं अपने परिवार का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने जिंदगी के हर एक पड़ाव पर मेरा साथ दिया।"

कोच, मार्गदर्शक और टीम का जताया आभार

ललित उपाध्याय ने अपने इमोशनल मैसेज के अंत में लिखा, "मैं अपने पहले कोच परमानंद मिश्रा का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हॉकी से परिचित कराया। हरिंदर सर, जिन्होंने मुझे एयर इंडिया में चुनकर मेरा पहला ब्रेक दिया। समीर भाई और धनराज सर का आभारी हूं, जिन्होंने उस दौरान देखभाल और विश्वास के साथ मेरा मार्गदर्शन किया। मुझे भारत की जर्सी पहनने का अवसर देने के लिए हॉकी इंडिया का धन्यवाद। मुझ पर विश्वास करने वाले और इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरे साथ चलने वाले सभी लोगों का धन्यवाद।"

2014 में किया था डेब्यू, दो बार ओलंपिक मेडल विजेता रहे

साल 2014 में सीनियर नेशनल टीम की ओर से डेब्यू करने वाले 31 वर्षीय ललित उपाध्याय 'अर्जुन अवॉर्ड' से सम्मानित हैं। साल 2017 में 'लक्ष्मण पुरस्कार' से भी सम्मानित किया जा चुका है। ललित ने संन्यास की घोषणा एफआईएच प्रो लीग सीजन के समापन के तुरंत बाद की है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वाराणसी के रहने वाले ललित उपाध्याय 2020 टोक्यो ओलंपिक में बतौर फॉरवर्ड प्लेयर भारत को ब्रॉन्ज मेडल जिताने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने 2024 ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में अहम भूमिका निभाई।