scriptबैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत का विजयी आगाज, नॉकआउट में जगह पक्की | India's winning start in Badminton Asia Mixed Team Championship confirmed place in knockout | Patrika News
अन्य खेल

बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत का विजयी आगाज, नॉकआउट में जगह पक्की

Badminton Asia Mixed Team Championship: एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत ने मकाऊ को 5-0 से हराते हुए विजयी आगाज के साथ नॉकआउट में जगह पक्की कर ली है। बता दें कि पिछले सीजन में भारत ने कांस्‍य पदक जीता था।

भारतFeb 13, 2025 / 09:45 am

lokesh verma

Lakshya Sen
Badminton Asia Mixed Team Championship: पिछले संस्करण के कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को ग्रुप-डी के पहले मुकाबले में मकाऊ पर 5-0 की शानदार जीत के साथ अपने बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप अभियान का विजयी आगाज किया। इस जोरदार जीत ने भारत की नॉकआउट चरण में जगह भी पक्की कर दी। अब वे ग्रुप विजेता का फैसला करने के लिए गुरुवार को दूसरे मुकाबले में दो बार के उपविजेता दक्षिण कोरिया से भिड़ेगे। भारत ने मिश्रित युगल में सतीश करुणाकरन और आद्या वरियाथ के दम से बढ़त बनाई। इस जोड़ी ने लिओंग इओक चोंग व एनजी वेंग ची पर 21-10, 21-9 से जीत दर्ज की।

लक्ष्य व मालविका की आसान जीत

लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में पुई पैंग फोंग को 21-16, 21-12 से और मालविका बंसोड़ ने महिला एकल में चान हाओ वाई पर 21-15, 21-9 की शानदार जीत के साथ भारत की नॉकआउट में जगह पक्की कर दी। 
भारत ने एमआर अर्जुन और चिराग शेट्टी की नई पुरुष युगल जोड़ी को मैदान में उतारा, जिन्होंने मकाऊ के पुई ची चोन और वोंग कोक वेंग को 21-15, 21-9 से हराकर स्कोर 4-0 कर दिया। गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली ने महिला युगल में एनजी वेंग ची और पुई ची वा पर 21-10, 21-5 से जीत हासिल की।

Hindi News / Sports / Other Sports / बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत का विजयी आगाज, नॉकआउट में जगह पक्की

ट्रेंडिंग वीडियो