
लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 का खिताब जीता (photo - IANS)
Badminton Asia Mixed Team Championship: पिछले संस्करण के कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को ग्रुप-डी के पहले मुकाबले में मकाऊ पर 5-0 की शानदार जीत के साथ अपने बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप अभियान का विजयी आगाज किया। इस जोरदार जीत ने भारत की नॉकआउट चरण में जगह भी पक्की कर दी। अब वे ग्रुप विजेता का फैसला करने के लिए गुरुवार को दूसरे मुकाबले में दो बार के उपविजेता दक्षिण कोरिया से भिड़ेगे। भारत ने मिश्रित युगल में सतीश करुणाकरन और आद्या वरियाथ के दम से बढ़त बनाई। इस जोड़ी ने लिओंग इओक चोंग व एनजी वेंग ची पर 21-10, 21-9 से जीत दर्ज की।
लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में पुई पैंग फोंग को 21-16, 21-12 से और मालविका बंसोड़ ने महिला एकल में चान हाओ वाई पर 21-15, 21-9 की शानदार जीत के साथ भारत की नॉकआउट में जगह पक्की कर दी।
भारत ने एमआर अर्जुन और चिराग शेट्टी की नई पुरुष युगल जोड़ी को मैदान में उतारा, जिन्होंने मकाऊ के पुई ची चोन और वोंग कोक वेंग को 21-15, 21-9 से हराकर स्कोर 4-0 कर दिया। गायत्री गोपीचंद और त्रिशा जॉली ने महिला युगल में एनजी वेंग ची और पुई ची वा पर 21-10, 21-5 से जीत हासिल की।
Published on:
13 Feb 2025 09:45 am

बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
