27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस, चीन समेत 9 देश पर लगाया वेटलिफ्टिंग संघ ने बैन

इस प्रतिबंध के तहत ये नौ देश वेटलिफ्टिंग से जुड़ी किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Oct 01, 2017

IWF put Ban over Russia China And 6 other countries for doping

बुडापेस्ट। डोपिंग के दंश के चलते रूस के एथलीटों के बाद अब वहां के वेटलिफ्टर भी संकट में फंस गए हैं। पिछले साल रियो ओलंपिक से पहले रूस के एथलीटों को प्रतिबंधित कर दिए जाने के कारण पूरा रूसी एथलेटिक्स दल ओलंपिक आंदोलन से बाहर हो गया था और अब तक वापस नहीं लौट पाया है। अब इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन (आईडब्ल्यूएफ) ने भी रूस और चीन समेत दुनिया के नौ देशों पर डोपिंग उल्लंघन के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगाया है। इस प्रतिबंध के तहत ये नौ देश वेटलिफ्टिंग से जुड़ी किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईडब्ल्यूएफ ने ये कदम पिछले ओलंपिकों के डोप नमूनों की दोबारा जांच में सामने आए परिणामों के बाद लिया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने विश्व डोपिंग रोधी संस्था वाडा से वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक और वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों के डोप नमूनों की दोबारा जांच नए अत्याधुनिक तरीकों से कराने के लिए कहा था। ये जांच लगातार चल रही है और इसके बाद निकले परिणामों में तमाम खेलों के खिलाडिय़ों से पदक भी छीने जा रहे हैं। इसी जांच के तहत वेटलिफ्टिंग से जुड़े परिणामों के सामने आने के बाद आईडब्ल्यूएफ ने यह फैसला लिया है।

IWF EB upholds decision related to Member Federations which have produced 3 or more retesting cases https://t.co/ao5ggcWULY pic.twitter.com/T9g8o8kCTa— IWF weightlifting (@iwfnet) September 30, 2017

आईडब्ल्यूएफ की तरफ से तैयार की गई डोप का उल्लंघन करने वाले देशों की सूची में अर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, चीन, कजाकिस्तान, मोलदोवा, रूस, तुर्की और यूक्रेन के नाम शामिल हैं। आईडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष तमस अजान ने एक बयान में कहा, हमने इस बात को स्पष्ट किया है कि कुछ क्षेत्रों में डोपिंग पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है और हमारे सदस्यों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने देशों में खेल को डोपिंग से दूर रखें। अजान ने कहा कि अगर सदस्य देश अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं करते हैं, तो वे अपने किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के अधिकार को खो देंगे। प्रतिबंध का मतलब है कि 28 नवंबर से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप में इसका प्रभाव साफ देखने को मिलेगा। विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप का आयोजन ब्रिटेन में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक होगा।