
टोक्यो। भारत की अग्रणी महिला बैमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ( PV Sindhu ) ने 7,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट ( Japan Open Badminton Tournament ) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
पांचवी सीड वाली सिंधु ने गुरुवार को दूसरे दौर के एक कड़े मुकाबले में एक गेम से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने जापान की आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से मात देकर आगे कदम बढ़ाया।
पहले गेम में सिंधु लय में नजर नहीं आई और शुरुआत से ही जापानी खिलाड़ी का पलड़ा भारी नजर आया। ओहोरी ने 21-12 से पहला गेम अपने नाम करके बड़े उलटफेर का संकेत दिया।
भारतीय खिलाड़ी हालांकि दूसरे गेम में अपनी लय पकड़ने में कामयाब रही। सिंधु ने अपनी तेजी और लंबाई का शानदार उपयोग किया और 21-10 से दमदार जीत दर्ज करते हुए मुकाबले में वापसी कर ली।
तीसरे सेट में ओहोरी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन सिंधु ने 8-4 की बढ़त बना ली। जापानी खिलाड़ी ने स्कोर 8-6 करते हुए वापसी करने का प्रयास किया।
हालांकि, वह मैच में सिंधु के आसपास भी नहीं पहुंच पाई और 21-13 से हार गई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच करीब एक घंटे तक चला।
इससे पहले, बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
Updated on:
25 Jul 2019 04:35 pm
Published on:
25 Jul 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
