तमिलनाडू के कोयम्बूटर में जारी जेके टायर रेसिंग के 21वें संस्करण के पहले चरण के दूसरे दिन कारी मोटर स्पीडवे पर रविवार को यूरो जेके 18 कटेगरी की दो रेसों में जीत हासिल की।मुंबई के नयन ने किया आकार्षित, हालांकि अश्विन ने 24 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है ।चेन्नई के कार्तिक थारानी ने इस कटेगरी में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन परेरा ने दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए चौथी और अंतिम रेस जीतते हुए राउंड-1 का चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। श्रीलंका के ब्रायन परेरा ने यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के चेन्नई के कार्तिक थारानी ने इस कटेगरी में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन परेरा ने दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए चौथी और अंतिम रेस जीतते हुए राउंड-1 का चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया।