24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने जीता नेशनल चैंपियनशिप का खिताब

जोशना चिनप्पा ने भुवनेश्वरी कुमारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भुवनेश्वरी कुमारी ने 16 बार नेशनल खिताब जीता था

less than 1 minute read
Google source verification
Squash

नई दिल्ली। भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ( Joshna Chinappa ) ने नेशनल चैंपियनशिप ( national championship ) का खिताब अपने नाम कर लिया है। जोशना ने 17वीं बार ये खिताब जीता है। उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में सुनयना कुरुविल्ला को 11-5, 11-4, 7-11, 11-5 से मात दी।

कॉमनवेल्श गेम्स में गोल्ड जीत चुकी 32 साल की जोशना ने इस जीत के साथ ही उस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो भुवनेश्वरी कुमारी के नाम था। बता दें कि भुवनेश्वरी कुमारी के नाम 16 राष्ट्रीय खिताब जीतने का रिकॉर्ड था। जोशना चिनप्पा कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के अलावा एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।


वहीं दूसरी तरफ पुरुष वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीय महेश मांगांवकर ने दूसरी वरीय अभिषेक प्रधान को 12-10, 11-7, 11-9 से मात दी है। राजस्थान के विकास जांगड़ा, महाराष्ट्र के अमितपाल कोहली, चंडीगढ़ के सौरभ नायर, पश्चिम बंगाल के दलीप त्रिपाठी, दिल्ली के विवान खूबचंद, दिल्ली के ही दुष्यंत जामवाल, हरियाणा के विजय जैनी, तमिलनाडु के राजीव रेड्डी ने अपने-अपने आयु वर्गो में खिताब जीते।