20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी की तलवार घोंपकर हत्या, मां-बाप के सामने फेंका शव, बोले- लो मार दिया तुम्हारा शेर बेटा

Kabaddi Player Murder in Kapurthala Punjab : पंजाब के कपूरथला जिले में एक 22 साल युवा कबड्डी प्‍लेयर की तलवार घोंपकर हत्‍या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने हत्‍या के बाद खिलाड़ी के शव को उसके घर के सामने फेंक दिया और उसके मां-बाप से कहा कि ये लो मार दिया तुम्‍हारा शेर बेटा।

2 min read
Google source verification
kabaddi-player-hardeep-singh-murdered-in-kapurthala-punjab.jpg

22 वर्षीय खिलाड़ी की तलवार घोंपकर हत्या, मां-बाप के सामने फेंका शव, बोले- लो मार दिया तुम्हारा शेर बेटा।

Kabaddi Player Murder Kapurthala Punjab : पंजाब के कपूरथला जिले में एक 22 साल युवा कबड्डी प्‍लेयर की तलवार घोंपकर हत्‍या का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्‍या के बाद खिलाड़ी के शव को उसके घर के सामने फेंक दिया और उसके मां-बाप से कहा कि ये लो मार दिया तुम्‍हारा शेर बेटा। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने हत्‍या की वजह आपसी रंजिश बताया है। कपूरथला के एसएसपी राजपाल सिंह संधू का कहना है कि छह आरोपियों की पहचान करते हुए दो को गिरफ्तार किया गया है। कपूरथला के ढिलवां में हरदीप सिंह की हत्‍या बुधवार रात की गई थी।


एसएसपी ने बताया कि हत्या आपसी रंजिश में की गई है। बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। ढिलवां पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, हरदीप सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने दर्ज शिकायत में बताया कि बुधवार रात करीब आधा दर्जन लोग उनके घर आए थे। उन्‍होंने दरवाजा पीटते हुए चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि उन्होंने उनके शेर बेटे को मार दिया है।

सोशल मीडिया पर छाया मामला

पुलिस के मुताबिक, जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो हरदीप सिंह गंभीर रूप से घायल था। आनन-फानन में परिजन उसे जालंधर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की। हरदीप सिंह की हत्‍या का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग शासन और प्रशासन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।


पंजाब में जंगल राज कायम - बादल

इस मामले में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि वह कपूरथला के ढिलवां में युवा कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के बारे में जानकर स्तब्ध हैं। हत्यारों की निडरता देखिए... उन्होंने दरवाजा खटखटाया और मां-बाप से बोले... आह मार दित्ता तुआड़ा शेर पुत्त। यह कोई पहली घटना नहीं। पंजाब में जंगलराज कायम है।