
नई दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट अपनी आखिरी दौड़ हार गए। इस दौड़े के बाद एक एथलीट का नाम चर्चा में फिर से आ गया वो है जस्टिन गैटलिन। गैटलिन ही वो एथलीट हैं जिन्होंने उसेन को अंतिम रेस में हराकर गोल्ड मेडल जीता। गैटलिन पिछले कई सालों से बोल्ट को हराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो हर बार नाकाम हो जाते थे।
गैटलिन ने बोल्ट को कहा शुक्रिया
वहीं गैलटिन ने कहा कि मेरे और बोल्ट के बीच हमेशा से कड़ी स्पर्धा रही है। इसके बावजूद हम अच्छे दोस्त हैं और हमने साथ में अच्छा वक्त बिताया है। उन्होंने करियर के लिए प्रेरित करने के लिए बोल्ट का शुक्रिया अदा किया। वहीं बोल्ट ने रेस खत्म होने के बाद गेटलिन को गले लगाकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
डोपिंग में फंस चुके हैं गैटलिन
गैटलिन का करियर हमेशा से विवादों में रहा है। डोपिंग की वजह से उन पर दो बार प्रतिबंध भी लग चुका है। जब वे बोल्ट के साथ मैदान में उतरे तो लोगों ने हूटिंग करके उनका मजाक उड़ाया। इस पर गैलटिन ने कहा कि मैं फैंस से इस तरह के बर्ताव का हकदार नहीं हूं।
बोल्ट की रेस देखने उमड़े लोग
वहीं बोल्ट के आखिरी दौड़ को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जितनी देर बोल्ट ट्रैक पर दौड़ रहे थे लोगों की नजर उन्हीं पर थी। बोल्ट के गोल्ड नहीं जीतने पर उनेक प्रशंसक काफी नाराज हुए।
बोल्ट के नाम कई रिकॉर्ड
8 ओलंपिक पदक 30 साल के बोल्ट ने अपने करियर में 11 वर्ल्ड और 8 ओलंपिक पदक जीते। उनके नाम 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड है। बोल्ट ने 9.58 सेकंड में 100 मीटर रेस पूरी की थी। इसके अलावा 200 मीटर में 19.19 सेकंड के साथ वह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखे हुए हैं। इसके अलावा बोल्ट के नाम चार गुणा 100 मीटर का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बोल्ट ने बीजिंग (2008), लंदन (2012) और रियो (2016) ओलंपिक खेलों में 100, 200 तथा चार गुणा 100 मीटर रिले का स्वर्ण जीता था।
Published on:
06 Aug 2017 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
