50 मीटर राइफल प्रोन की टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र ने 1848.8 अंकों के साथ स्वर्ण, रेलवे ने 1840.8 अंकों के साथ रजत और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 1840.4 अंकों के साथ कांस्य जीता। जूनियर महिला की 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में चंडीगढ़ की शिरिन गोदारा ने 615.2 अकों के साथ स्वर्ण पदक जीत राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जम्मू-कश्मीर की श्रेया सक्सेना ने 615.1 अंकों के साथ रजत पदक और तमिलनाडु की निशानेबाज गायत्री एन ने 612.3 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।