
पूर्व विश्व नंबर वन किदांबी श्रीकांत (Photo Credit: IANS)
Malaysia Masters 2025: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत को रविवार को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में निराशा हाथ लगी। उन्हें पुरुष एकल फाइनल में चीन के विश्व नंबर 4 ली शिफेंग से सीधे गेम में हार के साथ उपविजेता के तौर पर संतोष करना पड़ा।
चोट और कई अवसर गंवाने के बाद वापसी करते हुए 32 वर्षीय किदांबी श्रीकांत ने छह वर्षों में पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने क्वालीफायर से शुरुआत की और खिताबी मुकाबले तक शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी का प्रदर्शन अनियमित रहा। वह दूसरे वरीयता प्राप्त ली शिफेंग की मजबूत डिफेंस को भेदने के लिए संघर्ष करते रहे और मौकों को भुनाने में भी असमर्थ रहे। आखिरकार उन्हें चीनी खिलाड़ी से 36 मिनट तक चले मुकाबले में 11-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय शटलर की इस हार के बावजूद उनका प्रदर्शन प्रेरणादायक था, जो इस महीने की शुरुआत में विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर खिसकने के बाद धैर्य और उत्कृष्टता दिखाते हुए दुनिया को अपनी क्षमता से अवगत कराया। किदांबी श्रीकांत ने पिछली बार 2019 इंडिया ओपन में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के फाइनल में पहुंचे थे, जहां वह उपविजेता रहे थे। वह 2021 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता भी रहे।
Published on:
25 May 2025 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
