
पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर के पदकों का रंग बिगड़ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस में पदक जीतने वाले कई देशों के एथलीटों ने पदक की घटिया क्वालिटी की शिकायत करते हुए पदक बदलने की मांग की है। इसमें मनु भाकर का नाम भी शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईओए जल्द इन पदकों के बदले शिकायत करने वाले खिलाड़ियों को नए पदक दे सकता है। इस तरह मनु भाकर को भी नए पदक मिल सकते हैं।
Published on:
15 Jan 2025 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
