शाहरुख ने मरियप्पन का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा- पेश कर रहा हूं मरियप्पन थंगावेलू की बायोपिक का फर्स्ट लुक, हमारा अपना नेशनल हीरो, ऑल द बेस्ट। फिल्म के पोस्टर पर फिल्म की टैगलाइन भी दी गई है। पोस्ट पर लिखा – दुनिया वह सोच सकती है जो आप नहीं सोच सकते लेकिन मायने यह रखता है कि आप क्या सोचते हैं। ऐश्वर्या धनुष ने भी फर्स्ट लुक ट्वीट करके लिखा- थैंकयू सो मच! आपको और आपके परिवार को नए साल की बहुत सी शुभकामनाएं।