12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं एशियन गेम्स 2018 के सबसे अमीर एथलीट, 8 खरब, 25 अरब, 82 करोड़, 30 लाख रुपये की है कमाई

एक पल के लिए आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन ये सच है। करीब 17000 हजार एथलीटों के बीच इंडोनेशिया के बम्बांग हर्तानो सबसे अमीर एथलीट है।

2 min read
Google source verification
asian

ये हैं एशियन गेम्स 2018 के सबसे अमीर एथलीट, 8 खरब, 25 अरब, 82 करोड़, 30 लाख रुपये की है कमाई

नई दिल्ली। आमतौर पर एक एथलीट की कमाई कितनी होगी? ये वो सवाल है, जो हर बड़े खेल आयोजन के समय खेल प्रेमियों में मन में उठता है। अलग-अलग खेलों में अपनी पहचान बना चुके नामी एथलीटों की कमाई तो करोड़ों में होती है। लेकिन किसी खेल में पहली बार शिरकत कर रहे ज्यादातर एथलीटों की कमाई बहुत मामूली होती है। लेकिन इस साल एशियन गेम्स में पहली बार शामिल हो रहे इस एथलीट की कमाई जानकर आप चौंक जाएंगे।

कौन है ये एथलीट-
एशियन गेम्स 2018 में शामिल हो रहे करीब 17000 एथलीटों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट है- मेजबान इंडोनेशिया के बम्बांग हर्तानो। अमरीका की प्रतिष्ठित और सर्वमान्य पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक बम्बांग हर्तानो की कुल कमाई करीब 11.8 बिलियन डॉलर है। इस रकम को भारतीय मुद्रा में बदले तो यह करीब 8,25,82,30,00,000 रुपया होता है।

इस खेल में भाग ले रहे हर्तानो-
बम्बांग हर्तानो इस साल एशियन गेम्स में पहली बार शामिल हुए 'ब्रिज' में अपनी चुनौती पेश करेंगे। बताते चले कि ब्रिज ताश के पत्तों का एक खेल है। इसमें शारीरिक चुस्ती से ज्यादा मानसिक फुर्ती की जरुरत होती है। 79 वर्ष हार्तानो एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे 17000 खिलाडिय़ों में भी सबसे अमीर एथलीट भी हैं। बम्बांग हर्तानो का इंडोनेशिया में तंबाकू, बैंकिंग और टेलीकम्यूनिकेशन का बिजनेस हैं।

ईनामी राशि करेंगे दान-
एशियन गेम्स में शामिल होने से पहले ही हार्तानो ने कहा कि मैं ताश का खेल अपना दिमाग तेज रखने के लिए खेलता हूं। यह खेल मैं छह वर्ष की उम्र से खेल रहा हूं। साथ ही हार्तानो ने इस बात का भी ऐलान किया था कि यदि वह एशियाड में गोल्ड जीतते हैं तो अपनी ईनामी राशि को एथलीट ट्रेनिंग प्रोग्राम को दान कर देंगे।

चीन बना हुआ पहले स्थान पर-
इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों का छठां दिन है। 45 देशों के हजारों एथलीट पदक के लिए एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला कर रहे है। फिलहाल 65 स्वर्ण सहित कुल 136 पदकों के साथ पदक तालिका में चीन सबसे ऊपर बना हुआ है। भारत छह स्वर्ण समेत कुल 25 पदक के साथ सातवें नंबर पर है।