
एशियन गेम्स 2018 से बाहर हुई मीराबाई चानू, जानें क्या थी वजह
नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2018 की शुरुआत से पहले ही भारतीय एथलीट दल को एक बड़ा झटका लगा है। भारत की स्टार वेट लिफ्टर मीराबाई चानू कमर में दर्द के कारण एशियन गेम्स से बाहर हो गई है। राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई से भारतीय प्रंशसकों को स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। लेकिन चोट के कारण मीरा के बाहर होने से अब यह उम्मीद टूट गई है। मीराबाई चानू ने खुद इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन को ईमेल भेजकर अपने बाहर रहने की जानकारी दी।
खूद बाहर रखने का किया था अनुरोध -
वेटलिफ्टिंग फेडरेशनल महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने मीराबाई चानू के मामले पर बात करत हुए बताया कि कमर के दर्द से निपटने और ओलिंपिक क्वालीफायर की तैयारी के लिये उसने समय मांगा है और इन खेलों से बाहर रहने का अनुरोध किया है। यादव ने आगे कहा कि यह सही है कि मीराबाई चानू ने एशियाई खेलों से नाम वापिस लेने के लिये हमें आज ईमेल भेजा है। उसने बताया है कि वह कमर के दर्द से पूरी तरह निजात पाना चाहती है और ओलिंपिक क्वालीफायर की उसे तैयारी करनी है।
फेडरेशन के लिए बड़ा झटका है ये -
वेटलिफ्टिंग फेडरेशनल महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने आगे कहा कि महासंघ के लिये भी यह करारा झटका है। कारण कि मीराबाई से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। उन्होंने कहा,‘ यह बहुत निराशाजनक खबर है क्योंकि उससे पदक ही नहीं बल्कि गोल्ड मडल की उम्मीद थी। लेकिन यह खेल का हिस्सा है और इस पर किसी का नियंत्रण नहीं है।
18 अगस्त से शुरू हो रहा है एशियन गेम्स-
बताते चले कि एशियन गेम्स 2018 की शुरुआत 18 अगस्त को होगी। यह टूर्नामेंट 2 सितंबर तक चलेगा। इस बार एशियन गेम्स की मेजबानी मलेशिाय को मिली है। टूर्नामेंट में कुल 32 खेल स्पर्धाएं है। इसके लिए भारत ने 527 एथलीट दलों के समूह का ऐलान किया था।
Published on:
07 Aug 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
