5 Most Expensive Pro Kabaddi Defenders: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए प्लयर्स का ऑक्शन हाल ही में संपन्न हुआ है। इस बार ऑक्शन में कई खिलाडि़यों पर करोड़ों की बोली लगी है। वहीं, पीकेएल सीजन 11 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप-5 डिफेंडर की छप्पर फाड़ कमाई हुई है। पीकेएल के पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के लिए सर्वाधिक टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले मोहम्मदरेज़ा शादलूई को गुजरात जायंट्स ने पीकेएल 12 के ऑक्शन दो करोड़ से ज्यादा में खरीदा है। आइये एक नजर डालते हैं। पिछले सीजन के टॉप-5 डिफेंडर के प्रदर्शन और इस बार उन्हें कौन सी टीम ने कितने में खरीदा है?
सबसे पहले मोहम्मदरेजा शादलूई की बात करते हैं, जिन्होंने पीकेएल के 11वें सीजन में कमाल का डिफेंस किया था। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स के लिए 24 मैचों में सबसे ज्यादा 82 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए थे। यही वजह है कि पीकेएल 12 के ऑक्शन में हर टीम उन्हें खरीदने को आतुर थी। लेकिन गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए शादलूई को अपनी टीम में शामिल किया।
अब बात करते हैं प्रो कबड्डी लीग 2024 यानी पीकेएल सीजन 11 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स जीतने के मामले में दूसरे पायदान पर रहने वाले अंकित जागलान की। अंकित ने पिछले सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए 25 मैचों में 79 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए थे। इस बार उन्हें पटना पाइरेट्स ने ही 1.573 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है।
प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स जीतने वाले तीसरे डिफेंडर नितेश कुमार हैं। नितेश ने पिछले सीजन में तमिल थलाइवाज के लिए कुल 22 मैचों में 77 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। तमिल थलाइवाज ने पीकेएल 12 में भी नितेश पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया है।
पीकेएल के पिछले सीजन में योगेश बिजेंदर दहिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दबंग दिल्ली के लिए पीकेएल 11 में 22 मैचों में कुल 75 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए थे और वह सीजन के चौथे बेस्ट डिफेंडर रहे थे। इस बार योगेश बिजेंदर दहिया को बेंगलुरु बुल्स ने 1.125 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
अब बात करते हैं प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीजने पांचवें बेस्ट डिफेंडर रहे नितिन रावल की, जिन्होंने उस सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए 22 मैचों में कुल 74 टैकल पॉइंट्स जुटाए थे। नितिन रावल को पीकेएल 12 के ऑक्शन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
Updated on:
12 Jun 2025 01:04 pm
Published on:
12 Jun 2025 01:03 pm