
पटियाला। स्टार जेवलिन थ्रोअर (javelin throw) (भाला फेंक एथलीट) नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) ने 2021 सीजन की शुरुआत एक उत्कृष्ट प्रदर्शन और नए राष्ट्रीय रिकार्ड (National Record) के साथ किया है। नीरज ने यहां के राष्ट्रीय खेल संस्थान में आयोजित एक दिवसीय इंडियन ग्रां प्री (Indian Grand Prix) के तीसरे चरण में 88.07 मीटर के साथ अपने ही रिकार्ड को बेहतर किया।
पानीपत के 24 वर्षीय एथलीट ने इंडोनेशिया में 2018 में आयोजित एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतने के दौरान बनाए गए अपने रिकॉर्ड (88.06 मीटर) को बेहतर किया। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके नीरज ने आखिरी बार जनवरी 2020 में दक्षिण अफ्रीकी शहर पोटचेफस्ट्रूम में एक स्थानीय एथलेटिक्स मीट में भाग लिया था।
चोपड़ा ने 87.86 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड किया था, जो कि टोक्यो ओलंपिक क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड 85 मीटर से बेहतर था। चोपड़ा का अगला पड़ाव फेडरेशन कप एथलेटिक्स मीट है जो पटियाला में 18 मार्च से शुरू होगा। गौरतलब है कि चोपड़ा ने पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में एक प्रतियोगिता के दौरान आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।
खेल खत्म होने के बाद नीरज ने कहा, 'मैं तैयार था और आज हवा चल रही थी। मैंने अपने पसंदीदा भाले का इस्तेमाल किया जिससे मुझे मदद मिली। महामारी ने ट्रेनिंग और तैयारियों को प्रभावित किया था लेकिन हम इससे निपटने में सफल रहे।’
उन्होंने कहा कि वह 15 से 18 मार्च तक यहां होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही चोपड़ा ने आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर बात करते हुए कहा, 'विश्व स्तर पर मुझे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि दुनिया भर में मौजूदा स्तर इससे भी ज्यादा ऊंचा है।’
Published on:
06 Mar 2021 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
