scriptवेलिंगटन टी20 : फिंच और रिचर्डसन के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया | Aussies Level T20I Series With 50-Run Win in Wellington | Patrika News

वेलिंगटन टी20 : फिंच और रिचर्डसन के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2021 11:08:01 pm

-आरोन पिंच और केन रिचर्डसन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी मात।-न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जारी 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर।-ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में बनाए थे 156 रन।
 

australia.jpg

नई दिल्ली। कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 79) की शानदार पारी और केन रिचर्डसन (3/19) के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां वेस्टपेक स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड को 50 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली।

मैच के बीच में माइकल वॉन का चौंकाने वाला बयान, जानिए कौन जीत सकता है मैच

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फिंच के 55 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने 18 गेंदों पर पांच चौंकों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए।

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज प्रीव्यू : दूसरे मैच में ब्रायन लारा से भिड़ेंगे सनथ जयसूर्या

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिचर्डसन के अलावा एश्टन एगर ने दो, एडम जम्पा ने दो और ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट लिए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में मार्क स्टोयनिस ने 19, मैक्सवेल ने 18 और मैथ्यू वेड ने 14 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने तीन विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट और मिशेल सेंटनर ने एक विकेट लिया। सीरीज का निर्णायक व अंतिम मैच अब रविवार को इस स्थान पर खेला जाएगा।

IND v ENG : गिलक्रिस्ट के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने ऋषभ पंत

संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 156/6 (एरोन फिंच 79 नाबाद, मार्कस स्टोइनिस 19; ईश सोढ़ी 3/32) ने न्यूजीलैंड को 18.5 ओवरों में 106 रन पर आउट कर 50 रन से हराया (काइल जैमिसन 30, केन रिचर्डसन 3/19, एश्टन एगर 2/ 11, ग्लेन मैक्सवेल 2/14)।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो