24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंकज आडवाणी ने एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप चौथी बार जीती

पंकज ने थाईलैंड के सूरिया सुवानसिंह को 4-0 से (101-72, 103-2, 100-27 और 101-18) से हराया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Mar 06, 2016

Pankaj Advani

Pankaj Advani

कोलंबो। बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में पंकज आडवाणी ने एक बार फिर जीत हासिल कर ली है। 15 बार के विश्व चैंपियन पंकज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में फ्रेम गंवाए बिना अपना लगातार चौथा मैच जीता लिया है।

पंकज ने थाईलैंड के सूरिया सुवानसिंह को 4-0 से (101-72, 103-2, 100-27 और 101-18) से हराया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मैच में सभी फ्रेम जीतना और एक भी फ्रेम नहीं गंवाना, चैंपियनशिप के शुरू में मैं इसी तरह की लय चाहता था।

नॉकआउट चरण में पहुंचने पर दबाव बढ़ जाएगा और तब इन जीत से मिला आत्मविश्वास दबाव कम करने में मददगार होगा।