16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paris 2024 Olympics: धीरज बोम्मादेवरा का जोरदार प्रदर्शन, आर्चरी में भारतीय मेंस टीम ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

भारतीय मेंस टीम 2013 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं 2049 अंक के साथ रिपब्लिक ऑफ कोरिया पहले स्थान पर और 2025 अंक के साथ फ्रांस दूसरे स्थान पर रहा। चीन 1998 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

less than 1 minute read
Google source verification

Indian archery Team, Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलिंपिक में गुरुवार को भारत ने बेहतरीन शुरुआत की है। भारतीय मेंस आर्चरी टीम ने रैंकिंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। धीरज बोम्मादेवरा के दमदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय मेंस टीम कोरिया और फ्रांस के बाद तीसरे स्थान पर रही और डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल का टिकट पाने में सफल रही।

भारतीय मेंस टीम 2013 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं 2049 अंक के साथ रिपब्लिक ऑफ कोरिया पहले स्थान पर और 2025 अंक के साथ फ्रांस दूसरे स्थान पर रहा। चीन 1998 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इंडिविजुअल रैंकिंग में युवा स्टार धीरज बोम्मादेवरा ने 681 अंक के साथ चौथा थन हासिल किया। वहीं अनुभवी तरुणदीप राय 674 अंक के साथ 14वें स्थान पर रहे। प्रवीण जाधव 658 अंक लेकर 39वें स्थान पर रहे।

मिक्स्ड टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और 1347 अंक के साथ वह पांचवे स्थान पर रही। जिसके चलते वह डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल का टिकट पाने में असफल रही। मिक्स्ड इवैंट में एक बार फिर रिपब्लिक ऑफ कोरिया 1380 अंक के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं जर्मनी 1351 अंक के साथ दूसरे और यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका 1349 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। चौथे स्थान पर 1348 अंक के साथ चीन रहा।

इससे पहले महिला आर्चरी टीम 1983 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही और सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। भारतीय तीरंदाज अंकिता ने सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है, वो 666 अंक के साथ 11वें नंबर पर रहीं। भजन 659 अंक के साथ 22वें और दीपिका कुमारी 658 अंक के साथ 23वीं पोजिशन पर रहीं। इन तीनों को राउंड ऑफ-64 खेलना होगा।