
Indian Women's Archery Team: पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह से पहले आर्चरी इवेंट्स के रैंकिंग राउंड मुकाबले खेले गए। भारतीय महिला टीम कोरिया, चीन और मैक्सिकों के बाद चौथे स्थान पर रही। रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने 2046 अंक हासिल कर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया तो चीन की महिला टीम के नाम 1996 अंक दर्ज हुए। मैक्सिको ने 1986 अंक बनाए तो भारतीय टीम के लिए अंकिता भगत, भजन कौर और दीपिका कुमारी ने मिलकर 1983 अंक हासिल किए। अब वूमेंस टीम इंडिया सीधा क्वार्टरफाइनल मैच खेलेगी, जहां से दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का पदक पक्का हो जाएगा।
अंकिता भगत ने 6 राउंड के बाद 666 अंक हासिल किए और वह भारतीय तीरंदाजों में सबसे आगे रहीं। भजन कौर 659 अंकों के साथ 22वें और दीपिका कुमारी 658 अंकों के साथ 23वें स्थान पर रहीं। दीपिका पहले 4 राउंड में उतनी दमदार नहीं दिखीं लेकिन आखिरी दो राउंड में 56 और 57 का स्कोर कर 23वां स्थान हासिल किया। अब वूमेंस टीम 28 जुलाई को आर्चरी ग्राउंड पर उतरेगी।
भारतीय महिला टीम 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5.45 प्रितस्पर्धा करेगी। पहले एलिमिनेटर में चाइनीज ताइपेई का सामना यूनाइटेड स्टेट्स से होगा। दूसरा एलिमिनेटर में फ्रांस बनाम नीदरलैंड्स, तीसरे एलिमिनेटर में इंडोनेसिया बनाम मलेशिया और चौथे एलिमिनेटर में ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी आमने सामने होंगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीमें भारत, कोरिया, मैक्सिको और चीन से क्वार्टरफाइनल में मुकाबला होगा। चारों क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो कि ब्रॉन्ज मेडल डिसाइडर भी होगा।
Published on:
25 Jul 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
