22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paris Olympics 2024: डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा को इन 5 एथलीट से मिलेगी कड़ी चुनौती

Neeraj Chopra in Paris Olympic 2024: टोक्‍यो ओलंपिक के भाला फेंक इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता को अपना पदक बचाने के लिए 5 एथलीटों से पेरिस ओलंपिक में कड़ी चुनौती मिलने वाली है। आइए एक नजर डालते हैं उन एथलीटों पर जो पेरिस में नीरज को चुनौती देंगे।

3 min read
Google source verification
Neeraj Chopra in Paris Olympic 2024

Neeraj Chopra in Paris Olympic 2024: 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर तक भाला फेंककर जैसे ही नीरज चोपड़ा ने जश्न मनाया, पूरा देश खुशी से झूम उठा। नीरज ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया था। अब तीन साल बाद नीरज पेरिस ओलंपिक में न केवल ओलंपिक चैंपियन, बल्कि विश्व चैंपियन का ताज पहनकर उतरेंगे। ऐसे में उनके सामने अपना ताज बचाने की कड़ी चुनौती होगी। नीरज 2024 के शीर्ष भाला फेंक एथलीटों में चौथे स्थान पर चल रहे हैं। अपनी रिकॉर्ड बुक में एक और ओलंपिक स्वर्ण जोड़ने के लिए नीरज को अपने से आगे चल रहे तीन एथलीटों की चुनौती से पार पाना होगा। आइए एक नजर डालते हैं उन एथलीटों पर जो पेरिस में नीरज को चुनौती देंगे।

जैकब वडलेज, चेक गणराज्य (सीजन बेस्ट: 88.37 मी, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 89.54 मी)

जैकब टोक्यो में रजत पदक जीतने में सफल रहे थे, जबकि बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य जीता था। नीरज के साथ उन्होंने लगभग हर इवेंट में प्रतिस्पर्धा की है। 2024 सत्र की शुरुआत में कतर डायमंड लीग में नीरज को पीछे छोड़ जैकब शीर्ष पर रहे थे। हालांकि वे सिर्फ 2 सेंटीमीटर से ही आगे रहे। जून में उन्होंने 88.65 मीटर के थ्रो के साथ यूरोपीय चैंपियनशिप का स्वर्ण जीता है।

जूलियन वेबर, जर्मनी (सीजन बेस्ट: 88.65 मी, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 90.88 मी)

टोक्यो ओलंपिक में वेबर चौथे स्थान पर रहे थे, लेकिन वे इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। वेबर के लिए यह सीजन अब तक अच्छा रहा है, जिसमें उन्होंने 88.37 मीटर के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने यूरोपीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है।

मैक्स हेडिंग, जर्मनी (सीजन बेस्ट: 90.20 मी, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ: 90.20 मी)

युवा जर्मन एथलीट ने 2024 की शुरुआत में 90.20 मीटर के थ्रो के साथ सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस साल केवल मैक्स ही 90 मीटर का मार्क पार कर पाए हैं। हालांकि वे उसके बाद इस मार्क तक नहीं पहुंच पाए हैं। तब से उनका स्कोर 70 से 80 मीटर के आसपास ही रहा है, लेकिन 90 का मार्क पार करने के कारण वे प्रबल दावेदारों में शुमार हो गए हैं।

एंडरसन पीटर्स, ग्रेनेडा (सीजन बेस्ट: 86.62 मी, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 93.07 मी)

पूर्व विश्व चैंपियन ने अपने करियर में अब तक चार बार 90 मीटर का मार्क पार किया है। 2022 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद वे एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उसके बाद उन्हें वापसी में काफी समय लगा। इस साल कतर में उन्होंने 88.62 मीटर के थ्रो के साथ खुद को पेरिस ओलंपिक में पोडियम फिनिश की होड़ में ला खड़ा किया है।

यह भी पढ़ें : भारतीय एथलीटों का पेरिस ओलंपिक फुल शेड्यूल, नोट कर लें तारीख और समय

अरशद नदीम, पाक (सीजन बेस्ट: 84.21मी, व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 90.18 मी)

इस सीजन भले ही अरशद 16वें स्थान पर चल रहे हैं, लेकिन वे अपनी थ्रोइंग शैली और बड़ा थ्रो करने की क्षमता के कारण पदक के दावेदारों में शुमार हैं। पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 75 मीटर से कम थ्रो के साथ शुरुआत की थी, हालांकि वे कुछ ही मिनटों में 84.21 मीटर तक पहुंच गए थे।

सबकी नजरें मुझ पर हैं, मैं थोड़ा नर्वस हूं- नीरज चोपड़ा

पिछली बार लोगों का ध्यान जोहान्स पर था, लेकिन इस बार सबकी नजरें मुझ पर हैं, जिससे मैं थोड़ा नर्वस हूं। पिछली बार मेरा पहला ओलंपिक होने के कारण मुझ पर दबाव कम था, लेकिन इस बार की नजर मेरे ऊपर हैं। मैं खिताब बचाने का पूरा प्रयास भी करूंगा। बता दें कि नीरज चोपड़ा का व्‍यक्तिगत सर्वश्रेष्‍ठ 89.94 मीटर है। वहीं, इस साल उनका बेस्‍ट 85.97 मीटर है।

खास क्लब में शामिल होने का मौका

नीरज अगर पेरिस में अपने खिताब का बचाव कर लेते हैं तो वे एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। वैसे अब तक चेक गणराज्य के जॉन जेलेजनी ही ऐसे हैं जो भाला फेंक में लगातार तीन ओलंपिक पदक जीत चुके हैं। उनके अलावा नॉर्वे के एंड्रियास थॉर्किल्डसेन ने 2004 और 2008 में, एरिक लेमिंग ने 1908 व 1912 में और फिनलैंड के जॉनी मायरा ने 1920 व 1924 ओलंपिक में भाला फेंक में अपने स्वर्ण पदक का बचाव किया था। नीरज के पास भी एंड्रियास, एरिक व मायरा के खास क्लब में शामिल होने का मौका है।