
Paris Olympics 2024: कनाडा की महिला फुटबॉल टीम के मैनेजर बेवर्ली प्रीस्टमैन को ओलंपिक के मुख्य कोच पद से हटा दिया गया है। कनाडा फुटबॉल महासंघ ने उन्हें निलंबित कर दिया है, क्योंकि सोमवार को उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के ट्रेनिंग सत्र के ऊपर ड्रोन उड़ाया था। इस घटना से खासा विवाद खड़ा हो गया था। कनाडा फुटबॉल ने एक बयान में बताया कि पिछले 24 घंटों में पेरिस ओलंपिक खेलों से पहले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में अतिरिक्त जानकारी हमारे ध्यान में आई है।
कनाडा फुटबॉल के मुख्य कार्यकारी केविन ब्लू ने पुष्टि की, कि प्रीस्टमैच को निलंबित कर दिया गया है, जबकि इस मामले की जांच की जाएगी। सहायक कोच एंडी स्पेंस ओलंपिक में जिम्मा संभालेंगे। कनाडाई टीम का अगला मुकाबला रविवार को मेजबान फ्रांस से होगा।
इंग्लैंड में जन्मी 38 वर्षीय प्रीस्टमैन की सहायक जैस्मीन मैंडर को गैर मान्यता प्राप्त विश्लेषक जोसेफ लोम्बार्डी के साथ घर भेज दिया गया था। एक फ्रांसीसी अदालत ने लोम्बार्डी को बिना लाइसेंस के शहरी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद आठ महीने की निलंबित जेल की सजा सुनाई है। प्रीस्टमैन ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
Published on:
27 Jul 2024 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
