10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Paris Olympics सिल्वर बॉय नीरज चोपड़ा एक महीने बाद लौटेंगे स्‍वदेश, जानें क्‍या है वजह

Paris Olympics में भारत के लिए एकमात्र सिल्‍वर मेडल जीतने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कम से कम एक माह बाद स्‍वदेश लौटेंगे। नीरज की वापसी में देरी को लेकर अपडेट आया है कि वह सर्जरी के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Neeraj Chopra Injured

Bhubaneswar: Neeraj Chopra of Haryana during the men's Javelin Throw event at the 27th National Federation Senior Athletics Competition

Paris Olympics 2024 में भारत के लिए सिल्‍वर मेडल जीतने वाले स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कम से कम एक माह बाद स्‍वदेश लौटेंगे। नीरज की वापसी में देरी को लेकर अपडेट आया है कि वह सर्जरी के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक के दौरान कुछ समस्‍या हो रही थी, जिसके बाद उन्‍हें जर्मनी में सर्जरी की सलाह दी गई थी। पेरिस में आईओए के सूत्रों ने भी पुष्टि की कि नीरज जर्मनी के लिए रवाना हो चुके हैं।

पेरिस ओलंपिक से पहले भी नीरज ने एक महीने से ज्‍यादा का ब्रेक लिया था

मीडिया रिपोर्ट्स में पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नीरज चोपड़ा जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं और वह अब कम से कम एक महीने भारत नहीं लौटेंगे। साथ ही कहा गया है कि वह निश्चित रूप से जर्मनी में डॉक्टर से परामर्श लेंगे। बता दें क‍ि जून में फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्‍स में जीत के बाद नीरज ने कहा था कि वे अपनी चोट को लेकर पेरिस ओलंपिक के बाद चिकित्सकों से सलाह लेंगे। उन्‍होंने पेरिस ओलंपिक से पहले एडक्टर मांसपेशियों की समस्या के चलते एक महीने से ज्‍यादा का ब्रेक भी लिया था।

डाइमंड लीग खेलने पर सस्‍पेंस

पेरिस ओलंपिक के बीच नीरज चोपड़ा ने 14 सितंबर को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में आयोजित होने वाली डाइमंड लीग फाइनल में खेलने की बात कही थी। हालांकि इससे पहले उन्‍हें कम से कम एक डाइमंड लीग स्‍पर्धा में हिस्सा लेना होगा, जो 22 अगस्त को लुसाने में और पांच सितंबर को ज्यूरिख में आयोजित होगी। पारिवारिक सूत्र ने कहा कि कोच और फिजियो उनकी स्थिति को देखते हुए तय करेंगे कि वह डाइमंड लीग स्‍पर्धा में खेलेंगे या नहीं।