scriptVinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट मामले में नया मोड़, मिल सकता है सिल्वर मेडल! कोर्ट इतने बजे सुनाएगा फैसला | Paris Olympics: Vinesh Phogat appeals against disqualification in Court of Arbitration for Sports for silver medal | Patrika News
अन्य खेल

Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट मामले में नया मोड़, मिल सकता है सिल्वर मेडल! कोर्ट इतने बजे सुनाएगा फैसला

विनेश ने खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स के सामने खुद को सिल्वर मेडल देने की अपील की है। यह सुनवाई स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे, यानी भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगी।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 01:20 pm

Siddharth Rai

Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद भारतीय पहलवान ने कुश्ती को अलविदा कह दिया। यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में होने वाली सबसे निराशनक घटना है। गोल्ड मेडल मुक़ाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और नियम के तहत उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
अब खबर आई है कि विनेश ने खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) के सामने खुद को सिल्वर मेडल देने की अपील की है। विनेश ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स के मुताबिक, विनेश ने स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 51 मिनट पर खेल पंचाट के सामने अपील दायर की। उन्होंने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग की है।
विनेश ने गोल्ड मेडल मैच खेलने देने की मांग भी की थी। हालांकि, खेल पंचाट ने इस मांग को खारिज कर दिया। खेल पंचाट ने कहा- हम फाइनल मैच को नहीं रोक सकते। खेल पंचाट गुरुवार को फैसला सुनाएगा। जोएल मोनलुइस, एस्टेले इवानोवा, हैबिन एस्टेले किम और चार्ल्स एमसन CAS सुनवाई में विनेश की तरफ से केस लड़ेंगे। यह सुनवाई स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे, यानी भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगी।
फोगाट ने डिसक्वालिफाई होने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके है। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2021-2024। आप सबकी हमेशा रिणी रहूंगी।’

Hindi News/ Sports / Other Sports / Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट मामले में नया मोड़, मिल सकता है सिल्वर मेडल! कोर्ट इतने बजे सुनाएगा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो