Pro Kabadii 2025: प्रो कबड्डी 2025 में न परदीप नरवाल दिखेंगे न ही सिद्धार्थ देसाई। दोनों खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। परदीप ने इस झटके के बाद तुरंत संन्यास का ऐलान कर दिया। परदीप का इस खेल से रिटायरमेंट प्रो कबड्डी की लिए बड़ा झटका था। उनके जैसा खिलाड़ी, प्रो कबड्डी को मिलना मुश्किल है। हालांकि अब नए सीजन में नए स्टार्स पर नजर रहने वाली है। ऐसे में चलिए उन 5 रेडर्स पर नजर डालते हैं, जो इस सीजन भी धमाल कर सकते हैं।
जयपुर पिंक पैथंर्स के साथ लंबे समय तक खेलने वाले अर्जुन देशवाल अब तमिल थलाइवाज का हिस्सा होंगे। उनके साथ कपड्डी का सुपरस्टार पवन सहरावत भी होंगे। अर्जुन पिछले 4 सीजन से धमाल मचा रहे हैं और इस सीजन भी उनसे मैट पर कमाल की उम्मीद होगी।
नवीन कुमार और दबंग दिल्ली का साथ छूट चुका है। स्टार रेडर नवीन एक्सप्रेस दबंग दिल्ली के साथ खेलते हुए ही मशहूर हुए। उन्होंने सीजन 8 और 9 में सुपर 10 की झड़ी लगा दी और आखिरकार टीम को खिताब दिलाकर ही दम लिया। इस बार वह हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेलेंगे।
पुनेरी पलटन के सबसे विश्वसनीय रेडर, जो अब ऑलराउंडर बन चुके हैं, असलम ईमानदार ने टीम को टाइटल दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पलटन को 2 बार लगातार फाइनल में पहुंचाने वाले ईमानदार इस सीजन भी अपनी रेडिंग और डिफेंस में जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।
यूपी योद्धा के सबसे बड़े रेडर सुरेंदर गिल अपनी ताकत से विरोधी डिफेंडर्स को छकाने में माहिर हैं। अपनी लंबी हाइट के बावजूद मैट पर इनकी फुर्ती विरोधियों की मुश्किलें बढ़ा देती है। गिल इस सीजन भी योद्धा के साथ हैं और उन्हें पहला खिताब दिलाने के लिए बेताब हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2024 के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर इस सीजन भी पुनेरी पलटन के लिए खेलेंगे। पटना पाइरेट्स के लिए कई सीजन में तहलका मचाकर फ्रेंचाइजी मालिकों के फेवरेट बनने वाले सचिन ईमानदार के साथ मिलकर पलटन को दूसरा खिताब दिलाना चाहेंगे।
पवन सहरावत (तमिल थलाइवाज)
मनिंदर सिंह (पटना पाइरेट्स)
गुमान सिंह (यूपी योद्धा)
मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श (पुनेरी पलटन)
आशु मलिक (दबंग दिल्ली)
Published on:
08 Jun 2025 10:46 am