नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में हरियाणा की जीत में डिफेंडर राहुल सेतपाल (8 अंक) के अलावा आलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलू (7) और रेडर विनय (7 अंक) का अहम रोल रहा। घनश्याम मगर (3) ने सुपर रेड के साथ हरियाणा की वापसी कराई थी। गुजरात के लिए राकेश (7 अंक) और डिफेंडर जीतेंदर यादव (6 अंक) ही चमक सके। इस रोमांचक मैच में शुरुआती 4 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं लेकिन शिवम पटारे ने डू ओर डाई पर दो अंक लेकर हरियाणा को 4-2 से आगे कर दिया और फिर राहुल ने गुमान का शिकार कर फासला 3 का कर दिया। विनय ने फिर एक शिकार के साथ गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन मे ला दिया।
विनय की अगली रेड पर नीरज बाहर गए लेकिन परतीक की रेड पर शादलू ने सेल्फ आउट होकर गुजरात को एक अंक दे दिया। इसके बाद गुजरात के डिफेंस ने विनय का शिकार कर शानदार वापसी की। अब स्कोर 6-7 हो था और 16वें मिनट की समाप्ति तक यह 10-10 हो गया। इस बीच घनश्याम ने डू ओर डाई सिचुएशन में सुपर रेड के साथ हरियाणा को 13-10 से आगे कर दिया। अब गुजरात सुपर टैकल सिचुएशन में थे। फिर शादलू ने एक ही रेड में गुजरात का सूपड़ा साफ कर दिया। हरियाणा की टीम अब 18-12 से आगे हो चुकी थी। शादलू हालांकि आलइन के तुरंत बाद आउट हो गए।
शादलू लगभग नौ मिनट से मैट से बाहर थे और यह हरियाणा के लिए चिंता का सबब था। दूसरे हाफ में छह मिनट का खेल हो चुका था और हरियाणा ने 23-16 की लीड ले थी। शादलू की भी वापसी हो चुकी थी। इस बीच गुजरात के डिफेंस ने शिवम का शिकार कर हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। परतीक को सुपर टैकल कर गुजरात ने इस स्थिति का भरपूर लाभ लिया और अपनी लीड 8 की कर ली। 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 26-18 से हरियाणा के हक में था। ब्रेक के बाद हरियाणा ने एक बार फिर परतीक को सुपर टैकल कर 28-19 की ले ली। रिवाइव होकर आए परतीक डू ओर डाई रेड पर गए और लौट न सके।
हरियाणा ने तीसरे सुपर टैकल के साथ 10 अंक की लीड ले ली और फिर लगातार दो अंकों के साथ इसे 12 तक पहुंचा दिया। अब तीन मिनट से भी कम बचे थे। गुजरात ने हालांकि सुपर टैकल के दो अंक हासिल कर वापसी की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही। फिर हरियाणा ने गुजरात को आलआउट कर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।