
UP Yoddhas vs Telugu Titans, Pro kabaddi league 2024: मेजबान यूपी योद्धाज ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 53वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 40-34 से हरा दिया। यह लगातार चार हार के बाद यूपी की पहली जीत है जबकि टाइटंस लगातार पांचवीं जीत का रिकार्ड नहीं कायम कर सके।
यूपी की जीत में भरत (11) और भवानी (12) के अलावा डिफेंस से हितेश (4) और सुमित (3) ने अहम भूमिका निभाई। टाइटंस के लिए विजय मलिक (15) पवन सेहरावत के चोटिल होने के बाद हीरो बनकर उभरे। टाइटंस को नौ मैचों में चौथी हार मिली जबकि यूपी को इतने ही मैचों में चौथी जीत मिली। दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। पांच मिनट बाद स्कोर 3-3 था लेकिन पवन ने अपनी दूसरी रेड पर दो शिकार कर स्कोर 5-3 कर दिया।
इसके बाद पवन ने एक और शिकार के साथ यूपी को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। भवानी ने हालांकि पवन को सुपर टैकल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसी रेड के दौरान पवन चोटिल होकर बाहर गए। भरत ने इसके बाद बोनस के साथ यूपी को लीड दिला दी। 10 मिनट के बाद यूपी 7-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद यूपी ने दो अंक लेते हुए लीड 9-6 कर मजबूती प्राप्त की लेकिन पवन की गैरमौजूदगी में विजय ने चार अंक की रेड के साथ टाइटंस को 10-9 से आगे कर दिया।
भरत ने एक अंक लेकर स्कोर बराबर किया लेकिन यूपी पर आलआउट का खतरा था। यूपी यह खतरा टाल नहीं सकी और 14-11 से पिछड़ गई। आलइन के बाद भी टाइटंस ने लगातार दो अंक लेकर फासला 5 का कर दिया। 12-17 के स्कोर पर भवानी ने मल्टी प्वाइंट रेड की। भवानी को हालांकि अगली रेड पर विजय ने शिकार बना लिया।
इसके बाद यूपी ने वापसी की राह पकड़ी और टाइटंस को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। कृष्ण ने भरत को सुपर टैकल कर टाइटंस को 20-16 से आगे किया औऱ आलआउट भी टाल दिया। हाफटाइम के बाद केशव ने अंकित को आउट कर फिर से टाइटंस को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। फिर सुमित और भवानी ने टाइटंस को पहली बार आलआउट कर यूपी को 22-21 की लीड दिला दी। आलइन के बाद यूपी ने लगातार तीन अंक लेकर फासला 4 का कर दिया। इस बीच विजय ने डू ओर डाई रेड पर गंगाराम का शिकार कर लिया। फिर सागर ने केशव को आउट कर स्कोर 23-25 कर दिया।
टाइटंस ने इसके बाद भी लगातार दो अंक लेकर स्कोर 25-25 कर दिया। अब यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। इस बीच आशीष की रेड पर यूपी को दो और टाइटंस को एक अंक मिला। 10 मिनट बचे थे और यूपी 27-26 से आगे थे। ब्रेक के बाद भवानी ने दो अंक की रेड कर फासला 3 का कर दिया। यूपी यहीं नहीं रुके और अपनी लीड को 5 का कर दिया।
टाइटंस फिर से सुपर टैकल सिचुएशन में थे। इस बीच भवानी ने डू ओर डाई रेड पर तीन अंक ले टाइटंस को आलआउट कर यूपी को 36-27 से आगे कर दिया। साथ ही उन्होंने सुपर-10 भी पूरा किया। इसके तुरंत बाद विजय ने भी सुपर-10 पूरा किया और फिर दो अंक की एक रेड कर फासला 7 का कर दिया लेकिन उनकी सारी कोशिश बेकार चली गई और टाइटंस को लगातार चार जीत के बाद पहली हार मिली। दूसरी ओर, यूपी ने लगातार चार हार के बाद जीत का स्वाद चखा। टाइटंस को इस मैच से एक अंक प्राप्त हुआ।
Published on:
15 Nov 2024 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
