20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीकेएलः यूपी योद्धा ने बेंगलुरू बुल्स को अंतिम लीग मैच में हराया

यूपी ने पहले स्थान के साथ किया लीग चरण का अंत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Oct 12, 2019

up_yoddha_beat_bengaluru_bulls_in_pkl_7.jpg

ग्रेटर नोएडा। यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग ( पीकेएल ) के सातवें संस्करण में शुक्रवार को अंतिम लीग मैच में बेंगलुरू बुल्स को 12 अंकों के अंतर से मात दी। इसी के साथ यूपी ने लीग चरण का अंत पहले स्थान के साथ किया। यूपी ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बुल्स को 45-33 से मात दी।

बेंगलुरू ने पहले हाफ की शुरुआत में दमदार खेल दिखाया। 10वें मिनट तक उसके पास 11-17 की बढ़त थी। पहले हाफ के अंत में यूपी ने अंकों के अंतर को कम किया, लेकिन वह फिर भी दो अंक से पीछे रह गई और बेंगलुरू ने पहले हाफ का अंत 22-20 के स्कोर के साथ किया।

पहले हाफ के अंत में यूपी को जो लय मिली थी, उसे दूसरे हाफ में उसने कायम रखा। वह 23वें मिनट में 27-25 से आगे हो गई। यहां से यूपी ने मुड़कर नहीं देखा और लगातार अंक लेकर मैच अपने नाम कर ले गई।

यूपी के लिए श्रीकांत जाधव और सुरेंदर गिल ने नौ-नौ अंक लिए। पवन सेहरावत ने बुल्स के लिए 13 अंक अपने खाते में डाले।