
sachin tendulkar
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को गुडविल एंबेसडर बनाने के बाद चारों ओर आलोचनाओं से घिरा भारतीय ओलंपिक संघ क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर को रियो में अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर सकता है। सूत्रो के हवाल से ऐसा कहा जा रहा है कि इस बाबत संघ ने पत्र लिखकर सचिन से अंबेसडर बनने की अपील की है।
हालांकि इस संबंध में सचिन की ओर से अभी कोई जवाब नहीं आया है। इस खबर की पुष्टि ओलंपिक संघ के अधिकारियों ने की है। भारतीय क्रिकेट का स्टार हमेशा से ओलंपिक खिलाडिय़ों को हौंसला बढ़ाता रहा है। इसके अलावा सचिन कई ओलंपिक खिलाडिय़ों की मदद भी की है। उन्होंने साल 2014 में एशियन गेम्स के बाद सरिता देवी के निलंबन को रद्द करवाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
दूसरी ओर खबर तो यह भी है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान से भी रियो ओलंपिक से जुडऩे की अपील की है। संघ की कोशिश है कि दिग्गजों को रियो ओलंपिक से जोड़कर ओलंपिक खेलों की ओर अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित किया जा सके, ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके और कॉरपोरेट फंडिंग भी हो।
Published on:
29 Apr 2016 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
