19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायना का फिलहाल संन्यास का कोई इरादा नहीं : विमल कुमार

भारतीय की शटलर क्वीन सायना नेहवाल के निजी कोच विमल कुमार ने मीडिया में चल रही उस बयान का खंडन किया है जिसमें कयास लगाया जा रहा है कि सायना अपना चोटों से परेशान होकर संन्यास लेने की सोच रही हैं। कोच विमल किुमार का कहना है कि उनके बातों का गलत मतलब निकाला जा […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Nov 05, 2016

badminton saina nehwal

saina nehwal

भारतीय की शटलर क्वीन सायना नेहवाल के निजी कोच विमल कुमार ने मीडिया में चल रही उस बयान का खंडन किया है जिसमें कयास लगाया जा रहा है कि सायना अपना चोटों से परेशान होकर संन्यास लेने की सोच रही हैं। कोच विमल किुमार का कहना है कि उनके बातों का गलत मतलब निकाला जा रहा है। साथ ही साथ उनका कहना कि इस समय सायना का पूरा ध्यान उनके खेल पर है। और वो सिर्फ 15 नवंबर से शुरु होने जा रहे चाइना ओपन पर फोकस कर रही हैं। इसलिए इस समय ऐसी बातें ना ही किया जाए जिससे उनके खेल पर असर पड़े।

गौरतलब हो कि एक इंटरव्यू के दौरान बैडमिंटन क्वीन सायना नेहवाल ने कहा था शायद यह संभव हो कि उनका करियर जल्द खत्म हो जाए।

एक वेबसाइट ने बकौल सायना यह लिखा था कि कई लोग ये सोच रहे हैं कि मेरा करियर अब समाप्त होने के कगार पर है। और मैं खेल में उस तरह से वापसी नहीं कर पाऊंगी। मेरे मन में भी यह विचार कई बार आती है कि शायद मेरा करियर यहीं खत्म हो जाए। पर देखते हैं, आगे कुछ भी हो सकता है। जिसे हम -और आप अभी से कयास नहीं लगा सकते हैं।

मालूम हो हाल ही में सायना की घुटने की सर्जरी हुई थी। और जहां तक उनके प्रदर्शन की बात है तो रियो ओलंपिक में सायना का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। जिससे उन्हें काफी आलोचनाओं का समना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

image