27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सायना की सर्जरी सफल, 4 महीने कोर्ट से रहेंगी दूर

सर्जरी के बाद सायना चार महीनों तक कोर्ट से दूर रहेंगी

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 21, 2016

Saina Nehwal

Saina Nehwal

रियो डी जनेरियो। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शनिवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में अपने दाहिने घुटने की सर्जरी कराई। सायना को ठीक होने में चार महीने लगेंगे। सर्जरी के बाद सायना ने ट्विटर पर हंसती हुई स्माइली के साथ पट्टियों में लिपटे अपने दाहिने पैर की तस्वीर साझा की है और लिखा है 'सर्जरी के बाद।'

केडीएएच के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने बताया, उनके दाहिने घुटने के जोड़ों के बीच चोट आई थी। उनके घुटने की चकरी से छोटा सा हड्डी का टुकड़ा टूटकर अलग हो गया था। इसके कारण उन्हें काफी दर्द हो रहा था। उन्होंने कहा कि सायना की सर्जरी शनिवार सुबह की गई जो सफल रही और अब वह अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। हालांकि इससे पहले किए गए ट्वीट में सायना ने कहा था कि वह काफी डरी हुईं हैं और पूरी रात सो नहीं सकीं।

सर्जरी के बाद सायना चार महीनों तक कोर्ट से दूर रहेंगी। चार महीने कोर्ट से दूर रहने का मतलब है कि सायना अपनी वर्तमान रैकिंग से नीचे फिसल जाएंगी। वह दिसंबर में होने वाली दुबई विश्व सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगी। नारायण ने बताया कि सायना का ऑपरेशन सेंटर फॉर स्पोट्र्स मेडिसिन के अध्यक्ष एवं आर्थोस्कॉपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में उनकी चिकित्सकीय टीम ने की जो सफल रही।

सायना को चारों ओर से ट्विटर पर सर्जरी के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं और सायना ने सर्जरी के बाद सभी का आभार भी व्यक्त किया है। सर्जरी के बाद सबसे पहले उन्हें दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने शुभकामनाएं दीं। सचिन ने कहा, आप जल्दी से घुटने की सर्जरी से उबर आएं। करियर में चोटों का दौर काफी बुरा होता है, लेकिन आप हमेशा से ही जुझारू रही हैं।

इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा, हर भारतीय आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। सायना ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया की और लिखा, सुषमा मैडम आपका शुक्रिया। सायना ने रियो ओलम्पिक में घुटने की चोट के बावजूद दो मैच खेले थे और एक मैच जीतने में सफल रही थीं।

लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने यूक्रेन की मारिडा उलीतिना के खिलाफ हुए अपने दूसरे ग्रुप मैच से पहले दर्द निवारक इंजेक्शन लिया था। उलीतिना के हाथों हारकर उनके जल्द ही रियो से बाहर होने के पीछे उनकी चोट प्रमुख वजह रही और मैच के दौरान वह स्पष्ट तौर पर दर्द से जूझती दिखाई दी थीं।

सायना को सर्जरी के लिए शुभकामनाएं देने वालों में वीरेंद्र सहवाग, वी. वी. एस. लक्ष्मण, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, फराह खान, गोल्फ खिलाड़ी शर्मिला निकोलेट, सुनील शेट्टी और उनकी बेटी अथिया शेट्टी और महानायक अमिता

ये भी पढ़ें

image