24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Athletic Championhip:भारत को बड़ा झटका, सीमा पुनिया, भावना जाट और राहुल चैंपियनशिप से हटे

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया रेस वॉकर भावना जाट और राहुल कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है।

2 min read
Google source verification
punia.png

World Athletic Championhip: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने अमेरिका के ओरेगॉन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 से डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया के साथ रेस वॉकर भावना जाट और राहुल कुमार का नाम वापस ले लिया है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की पूरी सूची की घोषणा गुरुवार को एएफआई द्वारा की जाएगी। मुकाबले की क्वोलीफाई की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई।

टोक्यो ओलंपियन सीमा ने पिछले साल जून में ओरेगॉन 22 के लिए 63.5 के प्रवेश मानक का उल्लंघन किया था। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ने राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में डिस्कस को 63.72 मीटर तक फेंका था। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बमिर्ंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए सीमा को भारतीय टीम में अस्थायी तौर पर शामिल किया गया है।

एएफआई के अनुसार, उन्हें भारतीय राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी जगह पक्की करने के लिए राष्ट्रमंडल खेलों से पहले की प्रतियोगिताओं में अच्छे परिणाम देने होंगे। ओलम्पिक डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एएफआई का क्वालीफाइंग मानक 58 मीटर है।

ये भी पढ़ें -IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले Rahul Dravid की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सारी पिक्चर की साफ, जानें 5 पॉइंट में सारा निचोड़

इस बीच, रेस वॉकर भावना जाट ने एएफआई को सूचित किया कि वह विश्व चैंपियनशिप को छोड़ना चाहती है, क्योंकि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उनका प्रशिक्षण कुछ ही दिन पहले फिर से शुरू हुआ था। वह दुनिया में महिलाओं की 20 किमी रेस वॉकिंग स्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयार थी।

भावना को भारतीय सीडब्ल्यूजी टीम के लिए 10 किमी रेस वॉकिंग इवेंट में नामित किया गया है, लेकिन उनका आना या ना आना फिटनेस के अधीन है। दूसरी ओर, रेस वॉकर राहुल कुमार ने फरवरी 2021 में ओरेगॉन22 क्वालीफाइंग मानक हासिल किया था। राहुल को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।