हुब्बल्ली. राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले धारवाड़ जिले के योग खिलाडिय़ों के चयन करने के लिए धारवाड़ के आरएन शेट्टी इंडोर स्टेडियम में 4 अगस्त रविवार को सुबह 8 बजे धारवाड़ जिला योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
हुब्बल्ली में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ के राष्ट्रीय निदेशक भवरलाल आर्य ने कहा कि कर्नाटक योगासन खेल संगठन की ओर से 17 और 18 अगस्त 2024 को चिक्कमगलूरु जिला कडूर के मल्लेश्वर स्थित पुट्टम्मा बेंकी लक्ष्मय्या कल्याण मंडप में 5वीं वार्षिक राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता कुल 5 श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक वर्ग में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता होगी। मुख्य रूप से धारवाड़ जिले की शहरी एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को इस प्रतियोगिता का लाभ उठाना चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन में धारवाड़ जिला योगासन खेल संघ जिला समिति के सदस्य रमेश सुलाखे, देवेन्द्र, अक्षय, वीरेश आदि उपस्थित थे।