30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीमंत झा ने एशियन पैरा-आर्म रेसलिंग कप में गोल्ड जीतकर फिर लहराया देश का परचम

दुनिया के तीसरे और एशिया के नंबर वन आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2024 में +85 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने एक बार फिर भारत का परचम लहराया है। उन्होंने इंडिया में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2024 में +85 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। श्रीमंत झा ने अपना गोल्ड मेडल भारतीय जवानों को समर्पित किया है। 19 से 26 अक्टूबर तक खेले जा रहे एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2024 के तहत आज बुधवार 23 अक्‍टूबर को फाइनल जीतकर श्रीमंत ने स्‍वर्ण पर कब्‍जा जमाया। इसके साथ ही उन्‍होंने बुल्गारिया में विश्व पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

'मेरे लिए एक विशेष जीत'

झा ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की है और अब वह आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यह मेरे लिए एक विशेष जीत है। अब मैं आगामी टूर्नामेंट निश्चित रूप से भारत को फिर से गौरवान्वित करने की कोशिश करूंगा। बता दें कि श्रीमंत छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं, जो अब तक अब तक 49 पदक जीत चुके हैं।

दोनों हाथों में चार अंगुलियां

श्रीमंत झा वर्ल्ड नंबर-3 और एशिया के नंबर-1 पैरा-आर्म रेसलर हैं, जो दोनों हाथों में चार अंगुलियों के साथ पैदा हुए। झा को गोल्ड मेडल जीतने पर आर्म रेसलिंग की अध्यक्षा प्रीति झींज्ञानी, छत्तीसगढ़ के आर्म रेसलिंग अध्यक्ष जी सुरेश बाबे, चेयरमैन बृज मोहन सिंह , सचिव श्रीकांत और कोच ऋषभ जैन ने बधाई दी है।

Story Loader