27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Singapore Open : सिंगापुर ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में शुभांकर, रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा

महिला युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी है। वर्ल्ड नम्बर-64 शुभांकर ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में कनाडा के वर्ल्ड नम्बर-66 जेसन एंथोनी हो-शुए को 54 मिनट में 14-21, 21-14, 21-16 से मात दी।

2 min read
Google source verification
Singapore Open

Singapore Open : सिंगापुर ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में शुभांकर, रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शुभांकर डे ने अच्छी शुरुआत करते हुए बुधवार को सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, महिला युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी है। वर्ल्ड नम्बर-64 शुभांकर ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में कनाडा के वर्ल्ड नम्बर-66 जेसन एंथोनी हो-शुए को 54 मिनट में 14-21, 21-14, 21-16 से मात दी।

एम.आर. अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक पहले दौर में बाहर
प्री-क्वार्टर फाइनल में अब शुभांकर का सामना ताइवान के दिग्गज खिलाड़ी चोइ तिएन चेन से होगा। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में एम.आर. अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी को भी पहले ही दौर में हार मिली। इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी ने 60 मिनट तक चले मैच में भारतीय जोड़ी को 19-21, 21-17, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

सिंगापुर ओपन के पहले दौर में हारे प्रणीत
वहीं भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई.प्रणीत को यहां जारी सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में हार कर बाहर होना पड़ा। हालांकि, महिला एकल वर्ग में अच्छी किस्मत के कारण रितुपुर्णा दास ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड नम्बर-24 प्रणीत पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जापान के यु इगाराशी के हाथों उलटफेर का शिकार हो गए। वर्ल्ड नम्बर-59 इगाराशी ने प्रणीत को एक घंटे और 11 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 16-21, 21-16, 21-16 से मात दी। अपनी प्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड की सबरीना जेक्वेट के रिटायर्ड हर्ट होने के कारण क्वालीफायर से मुख्य दौर में पहुंची रितुपुर्णा ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। उनका सामना अब प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की यूलिया योसेफिन सुसांतो से होगा।

रंकीरेड्डी और अश्विनी की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में
मिश्रित युगल वर्ग में भी भारत को सफलता हासिल हुई है। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने पहले दौर में इंडोनेशिया की एंडिका रमादियानसा और मिशेले क्रिस्टन बंदासो की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष युगल वर्ग में मंदीरा जु अनिलकुमार राजु और वेंकट गौरव प्रसाद की क्वालीफायर जोड़ी को हारकर बाहर होना पड़ा। उन्हें पहले दौर में हांगकांग की ली चुन हेई रीनाल्ड और ओर चिन चुंग की जोड़ी ने 21-19, 16-21, 21-17 से मात देकर बाहर कर दिया।