20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैडमिंटन : चोट के बाद भी सौरभ वर्मा ने जीता नीदरलैंड्स ओपन खिताब

भारत के उदीयमान बैडमिंटन प्लेयर सौरभ वर्मा ने नीदरलैंड्स में खेले गए डच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sourabh verma

sourabh verma

नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 62वें नंबर पर काबिज भारत के उदीयमान खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने नीदरलैंड्स ओपन का खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सौरभ वर्मा ने मलेशिया के जून वेई चीम को मात देते हुए साल का दूसरा खिताब अपने नाम किया। गौरतलब हो कि सौरभ ने इसी साल चीन ओपन का खिताब जीतने में भी कामयाबी हासिल की थी। डच ओपन के फाइनल मुकाबले में सौरभ ने जून को 21-19, 21-13 के अंतर से मात दी।

चोट के बाद भी हासिल की जीत-
नीदललैंड्स ओपन के पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला सौरभ वर्मा और जून के बीच 40 मिनटों तक चला। इस मुकाबले में सौरभ चोटिल भी हो गए थे। लेकिन चोट के साथ सौरभ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। डच ओपन के सेमीफाइनल में सौरभ ने शीर्ष वरीयता प्राप्त नीदरलैंड्स के मार्क कैल्जयो को मात दी थी। सौरभ ने मार्क को उनके घरेलू दर्शकों के सामने 21-18, 21-19 से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया था।

टूर्नामेंट में सौरभ का सफर-
इससे पहले सौरभ ने क्वार्टरफाइल मुकाबले में फ्रांस के थॉमस रॉक्सेल को 21-16, 16-21 और 21-17 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में सौरभ को एक मात्र चुनौती रॉक्सेल से ही मिली थी। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को सौरभ ने बेहद आसानी से जीतने में कामयाबी हासिल की।