अन्य खेल

बरियो में 200मी फ्री स्टाइल में भाग नहीं लेंगे तैराक फिलिप्स

माइकल फिलिप्स 200मी फ्रीस्टाइल में यूएस ओलंपिक ट्रायल्स में भाग नहीं लेंगे

less than 1 minute read
Jun 27, 2016
Michael Phelps
ओमाहा। माइकल फिलिप्स 200मी फ्रीस्टाइल में यूएस ओलंपिक ट्रायल्स में भाग नहीं लेंगे। 18 बार के गोल्ड मेडेलिस्ट फिलिप्स रिया ओलंपिक में चार इवेंट में क्वालीफाई करने पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में माइकल रियो ओलंपिक में 200मी इवेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। फिलिप्स ने कहा कि मेरा पहला इवेंट 200मी बटरफ्लाई है। मंगलवार को 200मी बटरफ्लाई इवेंट के बाद वह 100मी बटरफ्लाई, 100मी फ्रीस्टाइल और 200मी इंडीविजुअल मेडले में भाग लेंगे।

गुरुवार को 31 वर्ष के होने वाले फिलिप्स 2008 बीजिंग ओलंपिक में 200मी में गोल्ड जीत सहित एतिहासिक आठ स्वर्ण पदक जीत चुके है। लंदन ओलंपिक के बाद से उन्होंने इस इवेंट में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। 200मी फ्रीस्टाइल ट्रायल में भाग नहीं लेने के बाद वो 4 गुणा 200मी फ्री स्टाइल रिले बर्थ ले सकते हैं। कोई भी तैराक रियो ओलंपिक में किसी भी रिले के लिए चुना जा सकता है। यूएस मैन टीम के कोच बाब बोवमैन ने कहा कि ट्रायल्स से पहले उनके दूसरे इवेंट में दावेदारी मजबूत है ऐसे में वो रिले मिक्स में भाग ले सकते हैं।

कोच ने कहा कि उसे खुद को तौलना है कि वो कैसे इन ट्रायल में भाग लेता है। अगर माइकल फिलिप्स अपने शीर्ष पर है तो वो हर कहीं शीर्ष पर हो सकता है। अमेरिका के माइकल फिलिप्स ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। तीन ओलंपिक में अब तक वह 31 मेडल जीत चुके हैं। स्वीमिंग में माइकल फिलिप्स के नाम कई बड़े रिकार्ड भी हैं।
Published on:
27 Jun 2016 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर