28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैडमिंटन में इस बार पदक जीतने के ज्यादा मौके : गोपीचंद

गोपीचंद ने पत्रकारों से कहा कि हमारे पास अभी कुछ समय बाकी है और इस दौरान हम अपनी तैयारियों को और बेहतर करेंगे

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 04, 2016

Gopichand

Gopichand

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपींचद ने सोमवार को कहा कि इस साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक में बैडमिंटन में भारत के पास पदक जीतने के ज्यादा मौके हैं। पूर्व और वर्तमान में ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुके खिलाडिय़ों के संघ ओलंपियंस एसोसिएशन आफ इंडिया (ओएआई) की शुरुआत के मौके पर गोपीचंद ने पत्रकारों से कहा कि हमारे पास अभी कुछ समय बाकी है और इस दौरान हम अपनी तैयारियों को और बेहतर करेंगे।

पिछले ओलम्पिक से इस ओलम्पिक तक भारतीय बैडमिंटन में क्या बदलाव आया है, इस सवाल के जवाब में गोपीचंद ने कहा कि इस बार हमारे पदक जीतने की उम्मीद ज्यादा है। गोपीचंद ने कहा, इस बार हमारे पास पदक जीतने के ज्यादा मौके हैं। वहां विश्वस्तरीय खिलाड़ी होंगे जो प्रबल दावेदार होंगे, लेकिन कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। दबाव और परिस्थतियां अहम रोल अदा करती हैं। आप किस तरह से इनको लेते हैं यह आप पर निर्भर है। पिछली बार सिर्फ सायना (नेहवाल) ही थीं, लेकिन इस बार उनके साथ कई खिलाड़ी हैं। इसलिए हमारे पास पदक जीतने के ज्यादा मौके हैं।"

बैडमिंटन कोच ने कहा कि भारतीय बैटमिंटन खिलाडिय़ों की तैयारी अच्छी है और इस बार भारत ओलम्पिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, हमारी तैयारी अच्छी चल रही हैं। अभी हमारे पास कुछ और समय बाकी है। हमारी तैयारी इस समय जिस तरह की है, उसको देखकर मैं कह सकता हूं कि ओलम्पिक तक हम और बेहतर हो जाएंगे। ओलम्पिक काफी मुश्किल होने वाले हैं, इसलिए हर कोई अच्छी तैयारी कर रहा है। मौजूदा तैयारी को देखकर उम्मीद है कि हम ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय बैडमिंटन ने एकल मुकाबलों में सफलता के कई परचम लहराए हैं, लेकिन युगल मुकाबलों में भारत हमेशा पीछे रहा है। गोपीचंद से जब पूछा गया कि क्या ओलम्पिक में युगल मुकाबलों में भारत पहले से बेहतर प्रदर्शन कर पाएगा तो उनका कहना था, हमने ओलम्पिक में क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है और ओलम्पिक में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, हमने क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। मनु-सुमिथ और ज्वाला-अश्विनी ने अच्छा प्रदर्शन कर क्वालीफाई किया है। युगल मुकाबलों का ड्रॉ काफी छोटा होता है। मैंने दबाव के कारण कई अजीब परिणाम देखे हैं। मेरा मानना है कि हमारी तैयारी अच्छी है और हम अच्छी प्रतिस्पर्धा करेंगे।

ये भी पढ़ें

image