
होशंगाबाद। इस वक्त की बड़ी खब़र आ रही है होशंगाबाद से। जहां एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। मृतकों का खून काफी बह गया था जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले चारों ही लोग हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी थे।
कार में सवार थे कुल सात लोग, तीन लोगों की हालत गंभीर
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि इस कार में कुल सात लोग सवार थे और ये सभी लोग होशंगाबाद से इटारसी जा रहे थे। गाड़ी की स्पीड काफी अधिक थी जिसके चलते वह नियंत्रण से बाहर हो गई। गाड़ी पलटकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। घायलों को काफी मुश्किल से दुर्घटनागस्त गाड़ी से बाहर निकाला जा सका। गाड़ी में सवार अन्य तीन लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
Updated on:
14 Oct 2019 12:23 pm
Published on:
14 Oct 2019 09:46 am

बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
