19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B’day Spl: गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट के बारे में ये बाते नहीं जानते होंगे आप

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट आज 24 साल की हो गई हैं।पैर में चोट के बाद भी हिम्मत न हारने वाली विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में जापान की युकी इरी को 6-2 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली । 18वें एशियाई खेलों में स्वर्णिम सफलता दर्ज करने वाली भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट आज 24 साल की हो गई हैं।पैर में चोट के बाद भी हिम्मत न हारने वाली विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में जापान की युकी इरी को 6-2 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उल्लेखनीय है कि इसकी तैयारियों के लिए वे लंबे समय तक घर से दूर रहीं।कड़ी मेहनत और लगन के बाद देश और दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाली विनेश का बचपन से अब तक का सफर आसान नहीं था । महज दस साल की उम्र में ही जमीन विवाद के चलते उनके पिता राजपाल की ह्त्या कर दी गई थी। उसके बाद विनेश और उनका परिवार बहुत ही सिमित संसाधनों में जीने को मजबूर हो गया था ।


बचपन में ही कर दी गई थी पिता की ह्त्या -
विनेश ने न सिर्फ अपनी निजी जिंदगी की कठिनाइयों को पार किया, बल्कि मजबूत हौसले के साथ आगे बढ़ती रहीं। उनके पिता राजपाल का मर्डर होना उनके जीवन की सबसे बड़ी दुखद घटना थी।जिसके बाद उनका परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो गया था ऐसे समय विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने उनके परिवार का अच्छा साथ दिया । इसके साथ ही उन्होंने विनेश को पहलवानी के गुर भी सिखाएं। अब जा कर उनके ताऊ और विनेश की मेहनत रंग लाई और वो स्वर्णिम सफलता दर्ज करने वाली भारत की महिला पहलवान बन गई हैं ।

डाली होने वाले मंगेतर संग तस्वीर -
भारत की इस बेटी को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक हिंदी अखबार ने उनका नाम एक रेसलर से जोड़ा था जिसके बाद विनेश ने दुःख जताया था । हालांकि विनेश ने तमाम उठती अफवाहों को भी वही विराम दे दिया था।विनेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने होने वाले मंगेतर के साथ तस्वीर पोस्ट की थी जिसके बाद ऐसी तमाम अफवाहों को विराम लग गया। आपको बता दें इस तस्वीर के साथ विनेश ने लिखा है, ''मैंने अभी तक का सबसे बेहतरीन फ़ैसला लिया है, मैं बहुत खुश हूं कि तुमने मुझे जीवनभर के लिए चुना है।''

आगे भी पदकों की उम्मीदें -
विनेश ने जिनके साथ तस्वीर डाली थी उनका नाम सोमवीर है।सोमवीर खुद भी कुश्ती करते हैं। जिस दिन विनेश ने जकार्ता में गोल्ड मेडल जीता था उस दिन सोमवीर ने उनकी बहुत सी तस्वीरों के साथ फ़ेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखी थी।आज 24 की हुई इस पहलवान से देश को आगे भी पदकों की उम्मीदें हैं ।अब विनेश से उम्मीद की जा रही है वो ओलम्पिक में भी भारत का मान बढ़ाएंगी ।