23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिडे शतरंज विश्व कप से हारकर बाहर हुए विश्वनाथन आनंद

जार्जिया के टिबलिसी में चल रहे फिडे विश्व कप में शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा,पांच बार के विश्व चैपिंयन विश्वनाथन  शुक्रवार को हार कर बाहर हो गए।

2 min read
Google source verification
anand

नई दिल्ली। जार्जिया के टिबलिसी में चल रहे फिडे विश्व कप से भारत के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा नहीं रहा। पांच बार के विश्व चैपिंयन विश्वनाथन आनंद शुक्रवार को हार कर बाहर हो गए। इस हार के साथ ही विश्वनाथन आनंद के अगले साल होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप में खेलने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में आनंद का सामना कनाडा के एंटन कोवालयोव से था। जिसमें उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करना जरुरी था। लेकिन आनंद इसे ड्रा ही करा पाए। आपको बता दें कि इस नाकआउट प्रतियोगिता में आनंद 15 साल के बाद भाग ले रहे थें। आनंद को मुकाबले की पहली बाजी में भी हार मिली थी।

पी हरिकृष्णा भी आगे बढ़ने में रहे नाकाम
भारत के पी हरिकृष्णा भी मुकाबले में आगे बढ़ने में नाकाम रहें। हरिकृष्णा को हमवतन एसपी सेतुरमण से टाईब्रेकर में हारने के कारण उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच की पहली दोनों बाजी ड्रा रही जिसके बाद इनका मुकाबला टाईब्रेकर में हुआ। जहां पर सेतुरमण ने जीत दर्ज करते हुए अपना स्थान अगले दौर में बनाया। आपको बता दें कि पिछले विश्व कप में भी सेतुरमण ने ही हरिकृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया था।
ऐसा रहा आनंद का मुकाबला
आनंद का मुकाबला टाईब्रेकर तक चला। लेकिन लगातार 31 चाल के बाद उन्हें लगा कि उनकी जीत की संभावना क्षीण है। तब आनंद ने बाजी ड्रा करवाने पर सहमति जता दी। इस हार के बाद आनंद के 2018 में होने वाले विश्व चैंपियनशिप में खेलने की संभावना बहुत कम रह गई है।


अब वाइल्डकार्ड से एक मात्र उम्मीद
आनंद को विश्व चैंपियनशिप में जाने के लिए अब एक मात्र उम्मीद वाइल्डकार्ड पर टिकी है। नियमों के अनुसार एक वाइल्डकार्ड दिया जाता है। अगर आनंद इसे हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं तो वह विश्व चैंपियनिशप के चक्र में फिर से शामिल हो जाएंगे। यदि आनंद को वाइल्ड कार्ड नहीं मिलता है तो इस भारतीय स्टार को अगले चक्र के लिये इंतजार करना होगा।
आनंद के लिए अनुकूल नहीं रहा माहौल
आनंद के लिए जार्जिया का माहौल अनुकूल नहीं रहा। मुकाबले में आनंद ने बाजी को जटिल बनाने की काफी कोशिश की लेकिन बाजी उनके हिसाब से आगे नहीं बढ़ पाई। आनंद की ड्रा से भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
दो और चैंपियन हुए है बाहर
फिडे विश्व कप से आनंद से पहले रूस के सर्जेई कार्जाकिन और इंग्लैंड के माइकल एडम्स भी हार कर बाहर हो गए। रूस के कार्जाकिन को उनके युवा हमवतन दानिल दुबोव ने ही हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। जबकि इंग्लैंड के एडम्स को इस्राइल के मैक्सिम रोडशटीन से हार का सामना करना पड़ा।