24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्म भूषण के लिए पहलवान सुशील कुमार और पंकज आडवाणी के नाम की सिफारिश

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) ने भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के नाम की सिफारिश की है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 07, 2016

sushil kumar

sushil kumar

नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने इस साल भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के नाम की सिफारिश की है। कुश्ती संघ ने इस सम्मान के लिए महिला पहलवान अलका तोमर और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता व सुशील के कोच यशवीर सिंह का नाम भी भेजा है।



WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, 'इस सम्मान के लिए पिछले महीने की शुरुआत में इन तीनों के नामों की सिफारिश की गई थी। हालांकि, दो साल पहले भी सुशील के नाम की सिफारिश की गई थी, लेकिन तब उसे खारिज कर दिया गया था।



सुशील दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था और 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। सुशील को पहले ही देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सुशील विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता, दो बार राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और चार बार राष्ट्रमंडल चैंपियन भी रह चुके हैं।


33 वर्षीय सुशील के हाथों से रियो ओलंपिक भाग लेने का मौका निकल गया था, क्योंकि इन खेलों में 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत का नेतृत्व करने के लिए नरसिंह यादव को भेजा गया था। हालांकि नरसिंह डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से रियो में भाग नहीं ले सके थे। सुशील ने रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर 74 किग्रा वर्ग में ट्रायल की मांग की थी, लेकिन डब्ल्यूएफआई के साथ ही लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने भी उनकी मांग को खारिज कर दिया था।

पंकज आडवाणी, जीतू राय, शरथ कमल की भी सिफारिश
सुशील के सााि ही 15 बार के बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियन पंकज आडवाणी का नाम भी पद्म भूषण के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही शूटर जीतू राय और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल के नाम की सिफारिश भी पद्म श्री के लिए की गई है। राय को हाल ही में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड भी दिया गया था।

ये भी पढ़ें

image