scriptCWG 2018: भारत ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, इनपर होगी आज देश की नजर | WITH TWO GOLDS, INDIA WILL LOOK FOR MORE ON DAY-2 OF CWG2018 | Patrika News
अन्य खेल

CWG 2018: भारत ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, इनपर होगी आज देश की नजर

कामनवेल्थ खेलों के दूसरे दिन संजीता चानू ने गोल्ड मेडल से खाता खोला, जानिए आज किससे होंगी भारत की उम्मीदें।

Apr 06, 2018 / 11:15 am

Akashdeep Singh

INDIA WINNING GOLD
नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कामनवेल्थ खेलों में भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत संजीता चानू के गोल्ड मेडल के साथ की। भारत कल दिन खत्म होने पर मेडल टैली में सातवें नंबर पर था। लेकिन आज के वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीतने के बाद भारत अब मेडल टैली में तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 6 गोल्ड मेडल के साथ मेडल टैली में पहले नंबर पर बना हुआ है वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया 5 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत के लिए आज वेटलिफ्टिंग में तीन खिलाड़ी पदक की दावेदारी पेश करेंगे। संजीता चानू अपना इवेंट खत्म कर चुकी हैं और उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय महिला हॉकी टीम आज फिर अपना मैच खेलेगी। दो मुक्केबाज भी आज आगे बढ़ने के लिए जद्दोजहद करेंगे। साइकिलिंग, लॉन बाउल्स, जिमनास्टिक और टेबल टेनिस टीम भी आज अपने-अपने मैच खेलेंगी। मीराबाई चानू ने कल वेटलिफ्टिंग में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। वहीं पहला मेडल भी वेटलिफ्टिंग से ही गुरुजारा पुजारी के सिल्वर मेडल के रूप में आया। CWG 2018 के आज के प्रदर्शन पर पत्रिका की एक नजर।
संजीता चानू ने जीता गोल्ड मेडल
संजीता चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया जो गेम रिकार्ड रहा। वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं। स्पर्धा का रजत पापुआ न्यू गिनी की लाउ डिका ताउ को मिला जिनका कुल स्कोर 182 रहा। कनाडा की रचेल लेब्लांग को 181 के कुल योग के साथ कांस्य से संतोष करना पड़ा। वेटलिफ्टिंग में 69 किलोग्राम पुरुष वर्ग में दीपक लाथर मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
मुक्केबाज नमन मेडल से एक जीत दूर
नमन ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-16 के मुकाबले में तनजानिया के हारून महांदो को मात दी। नमन ने हारून को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। नमन को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्हें संयम के साथ अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और उस पर पलटवार करने का मौका नहीं गंवाया। तनजानियाई मुक्केबाज हड़बड़ी में नमन को मौके पर मौके देते चले गए जिसका फायदा नमन ने बखूबी उठाया।
बैडमिंटन में भारत की भिड़ंत स्कॉटलैंड में
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से होना है। भारत कल अपने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हुए दोनों मैचों में 5-0 के अंतर से आसानी से जीत गया। भारत को आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भी खास चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है। भारत का प्रतिनिधित्व फिर से साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत सिंगल्स के मैचों में करेंगे।

भारतीय महिला हॉकी टीम खेलों में बने रहने के लिए खेलेगी मैच
भारतीय महिला हॉकी टीम कल बड़े उलटफेर का शिकार हुई थी और वेल्स के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। भारत का आज मुकाबला मलेशिया से होना है जिसमे उसे खलों में बने रहने के लिए जीत से कम कुछ भी नहीं चाहिए होगा।
साइकिलिंग में माहिलाओं ने स्प्रिंट स्पर्धा के अगले दौर में जगह बनाई
भारत की देबोराह हेराल्ड और एलीना रेजी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को साइकिलिंग में माहिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा के अगले दौर में जगह बना ली है। शीर्ष-16 साइकिल चालकों ने 1/8 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है। देबोरहा 13वें स्थान पर रहीं। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 11.484 सेकेंड का समय निकालते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं रेजी ने 12.207 सेकेंड का समय निकालते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वह 16वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। वहीं मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की स्टेफनी मोर्टन ने 10.524 सेकेंड का समय निकालते हुए नया गेम रिकार्ड अपने नाम किया। उन्होंने पहले स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
जिमनास्टिक टीम का अच्छा प्रदर्शन
प्रणति दास, अरूणा रेड्डी और प्रणति नायक की भारत की महिला तिगड़ी ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को आर्टिस्टिक जिमनास्टिक के सबडिविजन-1 में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को मात दी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 128.975 का स्कोर किया।निजी तौर पर नायक वॉल्ट में सर्वोच्च स्कोरर रहीं। वहीं रेड्डी अनइवन बार्स में चौथे स्थान पर रहीं। दास बैलेंस बीम में तीसरे और फ्लोर एक्सरसाइज में पहले स्थान पर रहीं।

Hindi News / Sports / Other Sports / CWG 2018: भारत ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, इनपर होगी आज देश की नजर

ट्रेंडिंग वीडियो