
Womens Asian Champions Trophy 2024 Final India vs China: भारतीय महिला हॉकी टीम ने बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम की ओर से सेमीफाइनल में दोनों गोल आखिरी क्वार्टर में नवनीत कौर (48') और लालरेमसियामी (56') ने दागे। आज बुधवार 20 नवंबर को भारत का फाइनल में मुकाबला चीन से है। भारतीय कप्तान सलीमा टेटे ने फाइनल को लेकर कहा कि टीम अब पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल से हमने काफी सीखा है। हम अपनी रणनीति पर काम करेंगे और हर पहलू को मजबूत बनाएंगे। फाइनल में हमारा एक ही लक्ष्य होगा और वह है खेल भावना के साथ जीतना। मैच से पहले आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम चीन महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच बुधवार, 20 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत बनाम चीन महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच 20 नवंबर को भारतीय समयानुसार, शाम 4:45 बजे शुरू होगा।
भारत और चीन के बीच महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
भारत और चीन के बीच महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
Published on:
20 Nov 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
