21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Chess Championship: 13वीं बाजी आज, जीत के साथ वापसी करने उतरेंगे डी गुकेश

World Chess Championship: विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में आज डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन और डी गुकेश के बीच 13वीं बाजी खेली जाएगी। अभी तक खेले गए 12 गेम में दोनों ही खिलाड़ी 6-6 की बराबरी पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश महत्वपूर्ण बढ़त गंवाने के बाद आज बुधवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में माैजूदा चैंपियन डिंग लिरेन के खिलाफ विजयी वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। सबसे कम उम्र के चैलेंजर 18 वर्षीय गुकेश और चीन के 32 वर्षीय लिरेन के बीच दिलचस्प मुकाबला चल रहा है, जिसमें कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया है।

एक दिन के आराम के बाद दोनों खिलाड़ी बुधवार को फिर से एक दूसरे का सामना करेंगे। इस 14 दौर के मुकाबले में 12 राउंड के बाद स्कोर 6-6 से बराबर है और जो भी खिलाड़ी सबसे पहले 7.5 अंकों तक पहुंचेगा वह विश्व चैंपियन बन जाएगा। अगर 14 दौर के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो फिर टाइब्रेक का सहारा लिया जाएगा।