
World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश महत्वपूर्ण बढ़त गंवाने के बाद आज बुधवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में माैजूदा चैंपियन डिंग लिरेन के खिलाफ विजयी वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। सबसे कम उम्र के चैलेंजर 18 वर्षीय गुकेश और चीन के 32 वर्षीय लिरेन के बीच दिलचस्प मुकाबला चल रहा है, जिसमें कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया है।
एक दिन के आराम के बाद दोनों खिलाड़ी बुधवार को फिर से एक दूसरे का सामना करेंगे। इस 14 दौर के मुकाबले में 12 राउंड के बाद स्कोर 6-6 से बराबर है और जो भी खिलाड़ी सबसे पहले 7.5 अंकों तक पहुंचेगा वह विश्व चैंपियन बन जाएगा। अगर 14 दौर के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो फिर टाइब्रेक का सहारा लिया जाएगा।
Published on:
11 Dec 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
