19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व कप: एक अंक से चूकी भारतीय टीम, रजत पदक पर जमाया कब्जा

भारतीय महिला कंपाउंड टीम जर्मनी के बर्लिन में तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 के फ़ाइनल में फ्रांस से मात्र एक अंक से पिछड़ गयी और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि मिश्रित कंपाउंड टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jul 21, 2018

WORLD CUP : indian archers end world cup campaign with Silver medal

विश्व कप: एक अंक से चूकी भारतीय टीम, रजत पदक पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली। भारतीय महिला कंपाउंड टीम को जर्मनी के बर्लिन में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 के फाइनल में फ्रांस हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। हालांकि भारतीय टीम को मात्र एक अंक से पिछड़रे के कारण रजत पदक हासिल हुआ। जबकि मिश्रित कंपाउंड टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।

भारतीय महिला टीम में मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर की प्रतिभावान खिलाड़ी मुस्कान किरार, पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड की ज्योति सुरेखा और रेलवे की त्रिशा देव शामिल थीं और उसे स्वर्ण पदक मुकाबले में फ्रांस से 228-229 से हार का सामना करना पड़ा। अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा की मिश्रित टीम ने तुर्की की टीम को 156-153 से हराकर कांस्य पदक जीता।

फाइनल के पहले राउंड में भारतीय महिला टीम ने 59-57 से बढ़त बनायी लेकिन दूसरे राउंड में फ्रांस ने 59-57 से जीत हासिल कर स्कोर 116-116 से बराबर कर दिया। तीसरे राउंड में भारतीय तिकड़ी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और इस राउंड में वे 53 का स्कोर ही कर सकीं जबकि फ्रांस की टीम ने 58 का स्कोर कर मुकाबले में 174-169 की बढ़त बना ली। इस राउंड में पांच अंकों के फासले ने भारत के हाथ से निश्चित स्वर्ण पदक छीन लिया। भारतीय टीम ने तीसरे राउंड में पहले एरो में छह और तीसरे एरो में आठ का स्कोर किया जो उसके लिए घातक साबित हुआ।

भारतीय टीम ने चौथे और अंतिम राउंड में 59 का स्कोर किया जबकि फ्रांस ने 55 का स्कोर किया। इस राउंड में चार अंकों का अंतर रहा लेकिन पिछले राउंड का पांच अंकों का फासला स्वर्ण पदक के लिए सारा अंतर पैदा कर गया। अंत में स्कोर 228-229 रहा। भारतीय तिकड़ी ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को 224-223 से पराजित किया। भारतीय टीम ने फिर क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 232-228 से हराया। सेमीफाइनल में भारतीय तिकड़ी ने तुर्की को 231-228 से हराया लेकिन खिताब के लिए भारतीय टीम को फ्रांस से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच अभिषेक वर्मा और ज्योति की टीम ने कंपाउंड मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया जो इस साल उनका लगातार चौथा कांस्य पदक है। ज्योति का 2018 में यह सातवां पदक भी है। अभिषेक ने साथ ही 29-30 सितम्बर को तुर्की के सैमसन में होने वाले विश्व कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है जिसमें दुनिया के शीर्ष आठ तीरंदाज हिस्सा लेते हैं। दीपिका कुमारी ने भी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है।